Advertisement
  • होम
  • लाइफस्टाइल
  • Download Republic Day 2019 stickers: गणतंत्र दिवस स्टिकर, फोटो, फेसबुक मैसेज, व्हाट्सएप, इस्टाग्राम स्टेटस के जरिये अपनों को दें 26 जनवरी 2019 की बधाई

Download Republic Day 2019 stickers: गणतंत्र दिवस स्टिकर, फोटो, फेसबुक मैसेज, व्हाट्सएप, इस्टाग्राम स्टेटस के जरिये अपनों को दें 26 जनवरी 2019 की बधाई

Download Republic Day 2019 stickers: हैप्पी रिपब्लिक डे 2019 में आने में महज एक दिन फासला है. कल से 26 जनवरी 2019 के मैसेज, बधाई आपके व्हाट्सएप, इस्टाग्राम पर आना शुुरु हो जाएगा. यही नहीं इस खास दिन स्टिकर के माध्यम से भी आप अपने दोस्तों को इस दिन की मुबारकबाद दे सकते हैं.

Advertisement
Download Republic Day 2019 stickers
  • January 25, 2019 1:03 pm Asia/KolkataIST, Updated 6 years ago

नई दिल्ली: हैप्पी रिपब्लिक डे आने में महज एक दिन का इंतजार है. इसके बाद सभी के मोबाइल पर गणतंत्र दिवस के वॉलपेपर, फोटो स्टिकर आना शुरू हो जाएंगे. इस मौके पर आप फेसबुक स्टेटेस, इंस्टाग्राम मैसेज के जरिये भी दर्शकों को शुभकामनाएं भेज सकते हैं. यही नहीं रिपब्लिक डे 2019 पर आप सभी के मोबाइल में कुछ ऐसे स्टिकर भी आएंगे जिसे आप असानी से डाउनलोड करके दुसरों को भी भेज सकते हैं.

26 जनवरी 1950 को भारत देश का सविधान बना था. इसलिए  इस दिन को बड़े उत्सव से मनाया जाता है. यही नहीं इस खास दिन सड़कों पर भारत  की शान तिरंगा जरुर दिखाई देगा. इस दिन को भारत की जनता गर्व के रुप में मनाती हैं. इस खास मौके पर डंडिया गेट से  लेकर राष्ट्रपति भवन तक झांकियां निकाली जाती है. इन झांकियों को आप 26 जनवरी को देख पाएंगे.

भारत की शान के रुप में निकाली जानी वाली इन झांकियों में आप पूरे देश की तरक्की को देख पाएंगे.सभी राज्य की सफलता को झांकी के रुप में आप सभी देख पाएंगे. इसके अलावा इस दिन देश के लिए मर मिटने वाले नौजवानों  के परिवारवालों को सम्मान  दिया जाएगा. इस पूरे कालक्रम को देखने के लिए सुबह-सुबह इंडिया गेट पहुंचती हैं, जिसका लाइव प्रसारण भी टीवी पर किया जाता  है. इस दिन एक अलग ही खुशी आपको प्रत्येक भारतीय के चेहरे पर देखने को मिलेगी. 

Happy Republic Day 2019: गणतंत्र दिवस 2019 के खास मौके पर इन व्हाट्सएप स्टिकर्स, एनिमेटेड GIF और एचडी वॉलपेपर्स के जरिए भेजें दोस्तों को बधाई

Terrorist Arrested Before Republic Day: गणतंत्र दिवस से पहले हमले की बड़ी साजिश नाकाम, दिल्ली में जैश-ए-मोहम्मद के दो आतंकी गिरफ्तार

 

 

 

Tags

Advertisement