Advertisement
  • होम
  • लाइफस्टाइल
  • Download Happy Valentine’s Day 2019 Images: वेलेंटाइन डे पर साथी को भेजें ये प्यार भरें मैसेज, फोटो और वॉलपेपर

Download Happy Valentine’s Day 2019 Images: वेलेंटाइन डे पर साथी को भेजें ये प्यार भरें मैसेज, फोटो और वॉलपेपर

Download Happy Valentine's Day 2019 images: वेलेंटाइन डे 2019 के मौके पर इनखबर आपके लिए लाया है इमेज, वेलेंटाइन डे वॉलपेपर, ग्रीटिंग्स, जिफ और वेलेंटाइन डे व्हाटसएप और फेसबुक के लिए लेटेस्ट मैसेज. जिन्हें यकीकन आपका पार्टनर पसंद करेगा.

Advertisement
Download Happy Valentine's Day 2019
  • February 13, 2019 7:17 pm Asia/KolkataIST, Updated 6 years ago

नई दिल्ली. वेलेंटाइन डे 2019 के मौके पर सोशल मीडिया पर प्यार भरे संदेश और फोटो खूब ट्रेंड कर रही हैं. हर पार्टनर अपने प्यार के नाम पर कुछ संदेश फेसबुक, व्हाटसएप और इंस्टाग्राम पर शेयर कर रहे हैं. इस खास मौके पर खूब गूगल पर वेलेंटाइन डे फोटो वीडियो सर्च की जा रही हैं. वेलेंटाइन डे इमेज, वेलेंटाइन डे वॉलपेपर, वेलेंटाइन डे ग्रीटिंग्स, वेलेंटाइन डे तस्वीरें, वेलेंटाइन डे जिफ आदि चीजें आप भी सर्च कर रहे हैं तो हम लाएं हैं आपके लिए वेलेंटाइन डे स्पेशल फोटो. जिन्हें यकीनन आपका पार्टनर खूब पसंद करेंगे.

बता दें 14 फरवरी को मनाए जाने वाला वेलेंटाइन डे पूरे विश्व में मनाया जाता है. हर कोने में इस दिन को सेलिब्रेट किया जाता है. प्यार भरे इस दिन को जीवनसाथी अपने प्रेमी को गिफ्ट आदि देते हैं और जीवनभर साथ रहने का वादा करते हैं. इस दिन को अलग अलग देशों में अलग अलग तरीकों से मनाया जाता है. चीन में वेलेंटाइन डे नाइट्स ऑफ सेवेन्स के नाम से जाना जाता है तो वहीं जापान और कोरिया में वाइट डे के नाम से.

बता दें वेलेंटाइन डे से पहले रोज डे, फिर चॉकलेट डे, प्रपोज डे, प्रॉमिस डे, टेडी डे आदि डे मनाये जाते हैं. इन सभी दिनों पर पार्टनर कुछ खास उपहार देते हैं. हर पार्टनर सोचता है कि वह अपने साथी के लिए इस दिन को खास बनाए. जिसके लिए वह तरह तरह के सरप्राइज और डिनर डेट भी प्लान करते हैं.

https://www.youtube.com/watch?v=jLFms-11_uM

Tags

Advertisement