Advertisement

क्या आपकी गर्लफ्रेंड भी बेड पर कहती है NO, ये हैं महिलाओं में यौन इच्छा न जागने के 6 कारण

महिलाओं में यौन इच्छा कम होने के पीछे कई शारीरिक और मानसिक कारण हो सकते हैं। आइए जानते हैं इसके मुख्य 6 कारण कौन से हैं।

Advertisement
क्या आपकी गर्लफ्रेंड भी बेड पर कहती है NO, ये हैं महिलाओं में यौन इच्छा न जागने के 6 कारण
  • December 16, 2024 11:22 am Asia/KolkataIST, Updated 3 hours ago

नई दिल्लीः कई ऐसे कपल हैं जिन्हें संबंध बनाने में परेशानी होती है क्योंकि महिला में यौन इच्छा जागृत नहीं होती। इस कारण उनके रिश्ते में दरार आती है। महिलाओं में यौन इच्छा कम होने के पीछे कई शारीरिक और मानसिक कारण हो सकते हैं, जिन्हें मेडिकल साइंस के नजरिए से समझा जा सकता है। वहीं, यौन संबंधों में संवाद की कमी या पार्टनर के साथ शारीरिक और मानसिक सामंजस्य की कमी भी यौन इच्छा में कमी का कारण बन सकती है।

ये हैं कि महिलाओं में यौन इच्छा न जागने के मुख्य 6 कराण 

1.हार्मोनल असंतुलन: महिलाओं के हार्मोनल लेवल में परिवर्तन यौन इच्छा को प्रभावित कर सकता है। विशेष रूप से, एस्ट्रोजन, प्रोजेस्टेरोन और टेस्टोस्टेरोन जैसे हार्मोन का असंतुलन यौन इच्छा को कम कर सकता है। गर्भनिरोधक गोलियां एस्ट्रोजन और प्रोजेस्टेरोन के स्तर को भी प्रभावित कर सकती हैं।

2. मानसिक स्वास्थ्य समस्याएं: डिप्रेशन चिंता और तनाव जैसी मानसिक समस्याएं यौन इच्छा को प्रभावित कर सकती हैं। डिप्रेशन से ग्रस्त व्यक्ति को सामान्य रुचियों और गतिविधियों में भी आनंद नहीं मिल सकता है, जिससे यौन आकर्षण में कमी आ सकती है।

3. शारीरिक स्वास्थ्य समस्याएं: मधुमेह, उच्च रक्तचाप और थायरॉयड विकार जैसी चिकित्सा स्थितियां यौन इच्छा को प्रभावित कर सकती हैं।

4.दवाओं का प्रभाव: कई दवाएं, विशेष रूप से एंटीडिप्रेसेंट (SSRI), एंटी-हाइपरटेंसिव दवाएं और दर्द निवारक जैसे ओपिओइड, यौन इच्छा को कम कर सकते हैं।

5. तनाव और थकान: अत्यधिक शारीरिक और मानसिक थकावट या तनाव यौन इच्छा को कम कर सकता है।

6. संबंध और भावनात्मक कारण: महिलाओं में यौन इच्छा की कमी के पीछे भावनात्मक कारण भी हो सकते हैं। यदि रिश्ते में भावनात्मक असंतोष, विश्वास की कमी या असहमति है, तो यह यौन आकर्षण को कम कर सकता है।

ये भी पढ़ेंः- ऑफिस में वर्क लोड से परेशान होकर शख्स ने उठाया खौफनाक कदम, काटी अपने हाथ…

सिंगर गुरु रंधावा ने किसानों के लिए की सरकार से गुज़ारिश, कहा- उनकी बात सुने

Advertisement