Advertisement
  • होम
  • लाइफस्टाइल
  • क्या आपके पैर भी सर्दियों में रहते हैं ठंडे कूल-कूल, जानिए कितनी खतरनाक है ये बीमारी?

क्या आपके पैर भी सर्दियों में रहते हैं ठंडे कूल-कूल, जानिए कितनी खतरनाक है ये बीमारी?

ठंड के मौसम में हमारे शरीर के अंग गर्म हो रहे हैं, जिसका मतलब है कि हमारा स्वास्थ्य ठीक है. इसका मतलब साफ है कि हमारे शरीर में रक्त संचार बिल्कुल सही तरीके से काम कर रहा है।

Advertisement
  • December 21, 2024 1:03 pm Asia/KolkataIST, Updated 2 hours ago

नई दिल्ली: जब हम ठंडी हवाओं के संपर्क में आते हैं तो हमारे हाथों और पैरों में रक्त संचार सिकुड़ने लगता है। ठंड के मौसम में हमारे शरीर के अंग गर्म हो रहे हैं, जिसका मतलब है कि हमारा स्वास्थ्य ठीक है. इसका मतलब साफ है कि हमारे शरीर में रक्त संचार बिल्कुल सही तरीके से काम कर रहा है। लेकिन अगर हाथ-पैर जरूरत से ज्यादा ठंडे यानी बर्फ की तरह ठंडे रहते हैं तो यह शरीर में किसी खास कमी का संकेत हो सकता है। आइये विस्तार से बात करते हैं कि क्यों कुछ लोगों के पैर अत्यधिक ठंडे रहते हैं.

पैर क्‍यों हो जाते हैं ज्यादा ठंडे?

सर्दियों में हाथ-पैर ठंडे रहना बहुत सामान्य बात है। इसके लिए आप मोटे मोज़े पहनें. पैरों को सेंकें. लेकिन कुछ लोगों के लिए यह समस्या ज्यादा बढ़ जाती है क्योंकि मौसम चाहे कोई भी हो उनके पैर ठंडे ही रहते हैं. जो लोग ऐसी समस्याओं का सामना कर रहे हैं वे मधुमेह या एनीमिया से पीड़ित हैं.ऐसे लोगों के हाथ-पैर की नसें सिकुड़ने लगती हैं. जिससे रक्त प्रवाह कम हो जाता है. ऐसे में पैरों के ठंडे होने की समस्या शुरू हो जाती है. जिससे शरीर का तापमान कम होने लगता है. इसके अलावा कुछ ऐसी बीमारियां भी हैं जिनके कारण पैर और हाथ हमेशा ठंडे रहते हैं.

पैर ठंडे होने के क्या हैं कारण?

1. ब्लड सर्कुलेशन की दिक्कत

2. एनीमिया

3. डायबिटीज

4. नस की समस्या

Also read…

भारत को अकड़ दिखाने वाले बांग्लादेश पर मिनटो में कब्जा कर लेगी इंडियन आर्मी, मोदी के एक एक्शन पर बर्बाद हो जाएंगे यूनुस

Advertisement