प्रेग्नेंसी में बाल कलर और हेयर स्ट्रेट करवाने से बच्चे को हो सकता है ब्लड कैंसर

गर्भवती महिलाओं के लिए हेयर कलर, रिम्बॉन्डिंग, स्मुदनिंग, हेयर स्ट्रेट या फिर कोई भी केमिकल वाला ट्रीटमेंट करावाना घातक हो सकता है. वैज्ञानिकों के अनुसार प्रेंग्नेंट महिलाओं के लिए किसी भी तरह का केमिकल यूज करना उनके बच्चे के लिए खतरा पैदा सकती है.

Advertisement
प्रेग्नेंसी में बाल कलर और हेयर स्ट्रेट करवाने से बच्चे को हो सकता है ब्लड कैंसर

Aanchal Pandey

  • February 19, 2018 2:37 pm Asia/KolkataIST, Updated 7 years ago

मुंबई: प्रेग्नेंट महिलाओं के लिए अपनी सेहत का ध्यान रखना और खान-पान का खास ध्यान दिया जाता है. घर के बुजुर्ग भी गर्भवती महिलाओं के खान पान पर खास ध्यान देती हैं. लेकिन वो लोग ये शायद ही जानते होंगे की गर्भवती महिलाओं के लिए कलरिंग करवाना भी घातक हो सकता है. वैज्ञानिकों की रिपोर्ट में चौंकाने वाली बात सामने आई है. गर्भवती महिलाओं के लिए बालों को रंगना और स्ट्रेट करवाना उनकी सेहत को प्रभावित कर सकता है.

वैज्ञानिकों की एक रिसर्च में सामने आया है कि प्रेग्नेंसी के दौरान बालों को रंगना और स्ट्रेट कराना उनके बच्चे के लिए सेहतमंति नहीं होता है. इस रिसर्च के मुताबिक, जिन गर्भवती महिलाओं ने प्रेग्नेंसी में हेयर कलर, रिम्बॉन्डिंग, स्मुदनिंग, हेयर स्ट्रेट या फिर कोई भी केमिकल वाला ट्रीटमेंट कराने से तो उनके बच्चों में ल्यूकेमिया (बल्ड कैंसर) का खतरा बढ़ जाता है. वैज्ञानिकों के सर्वे में 419 महिलाएं को शामिल किया गया.

इन महिलाओं ने हेयर कलर करवाए जिसके बाद पाया गया कि 179 महिलाओं के बच्चे एक्यूट एक्यूट लिम्फोसायटिक ल्यूकेमिया से और 55 महिलाओं के बच्चे एक्यूट मेलोड ल्यूकेमिया से ग्रसित थे. हेयर कलर या किसी भी तरह के केमिकल का प्रयोग करने से डॉक्टर्स भी इसीलिए मना करते हैं. इसी रिपोर्ट में कहा गया कि ऐसी महिलाओं के बच्चों को न्यूरोब्लासटोमा (Neuroblastoma) नामक बीमारी होने का खतरा हो जाता है.

मानुषी छिल्लर ने दिया सेक्सी लुक सोशल मीडिया पर दिवाने बोले गॉर्जियस

फातिमा सना शेख ने आमिर खान की फिल्म ठग्स ऑफ हिदोंस्तान में परफेक्ट लुक के लिए दी ये कुर्बानी, सामने आया नया लुक

https://www.youtube.com/watch?v=NpiHkLlcmSM&app=desktop

Tags

Advertisement