Advertisement
  • होम
  • लाइफस्टाइल
  • ऊनी कपड़ों से होने लगती है एलर्जी? ये खास टिप्स अपनाने पर नहीं होंगे रैशेज

ऊनी कपड़ों से होने लगती है एलर्जी? ये खास टिप्स अपनाने पर नहीं होंगे रैशेज

नई दिल्ली: सर्दियों के मौसम में ऊनी कपड़े हमारी त्वचा को ठंड से बचाते हैं, लेकिन कई बार ये कपड़े एलर्जी, खुजली या रैशेज का कारण बन सकते हैं। ऐसा ऊन में मौजूद प्राकृतिक फाइबर्स की वजह से होता है, जो संवेदनशील त्वचा वालों के लिए समस्या खड़ी कर सकते हैं। अगर आप भी ऊनी […]

Advertisement
  • November 19, 2024 4:33 pm Asia/KolkataIST, Updated 1 month ago

नई दिल्ली: सर्दियों के मौसम में ऊनी कपड़े हमारी त्वचा को ठंड से बचाते हैं, लेकिन कई बार ये कपड़े एलर्जी, खुजली या रैशेज का कारण बन सकते हैं। ऐसा ऊन में मौजूद प्राकृतिक फाइबर्स की वजह से होता है, जो संवेदनशील त्वचा वालों के लिए समस्या खड़ी कर सकते हैं। अगर आप भी ऊनी कपड़ों से एलर्जी की समस्या से परेशान हैं, तो इन आसान उपायों को अपनाकर राहत पा सकते हैं।

एलर्जी के कारण

1. प्राकृतिक फाइबर्स: ऊन में मौजूद रेशे त्वचा पर रगड़ने से एलर्जी पैदा कर सकते हैं।
2. डस्ट माइट्स: ऊनी कपड़ों में धूल और कीटाणु आसानी से जम सकते हैं, जिससे एलर्जी हो सकती है।
3. कैमिकल ट्रीटमेंट: ऊनी कपड़ों को मोल्ड-फ्री और टिकाऊ बनाने के लिए किए गए कैमिकल प्रोसेस भी त्वचा को नुकसान पहुंचा सकते हैं।

समस्या से बचने के लिए अपनाएं ये टिप्स

1. अंदर कॉटन का कपड़ा पहनें: ऊनी कपड़ों के नीचे हल्के और मुलायम कॉटन के कपड़े पहनें। यह आपकी त्वचा और ऊन के बीच एक सुरक्षा परत का काम करेगा।

2. सॉफ्ट ऊन का इस्तेमाल करें: मार्केट में उपलब्ध मेरिनो वूल जैसे सॉफ्ट ऊनी कपड़े चुनें, जो त्वचा पर हल्के और नरम महसूस होते हैं।

3. एंटी-एलर्जिक डिटर्जेंट का प्रयोग करें: ऊनी कपड़ों को धोने के लिए खास एंटी-एलर्जिक डिटर्जेंट का इस्तेमाल करें। इससे कपड़ों में मौजूद धूल और कीटाणु आसानी से साफ हो जाएंगे।

4. त्वचा को मॉइश्चराइज़ करें: ऊनी कपड़े पहनने से पहले त्वचा पर मॉइश्चराइज़र लगाएं। इससे त्वचा पर नमी बनी रहेगी और खुजली या रैशेज की संभावना कम होगी।

5. धूप में सुखाएं: ऊनी कपड़ों को धोने के बाद उन्हें तेज धूप में सुखाएं। इससे उनमें मौजूद डस्ट और बैक्टीरिया खत्म हो जाते हैं।

6. स्किन टेस्ट करवाएं: अगर एलर्जी ज्यादा हो रही हो, तो डॉक्टर से परामर्श लें और स्किन एलर्जी टेस्ट कराएं। डॉक्टर आपकी त्वचा के अनुसार सही दवा या क्रीम बता सकते हैं।

ऊनी कपड़ों से एलर्जी होने पर क्या न करें

1. ऊनी कपड़ों को सीधे गीली या पसीने से भरी त्वचा पर न पहनें।
2. सस्ते और कठोर ऊनी कपड़ों का इस्तेमाल न करें।
3. खुजली या रैशेज होने पर उसे जोर से न रगड़ें, इससे संक्रमण हो सकता है।

Also Read…

VIDEO: फोन के चक्कर में महिला का हुआ एक्सीडेंट, ऐसी बेवकूफी देखकर लोग हुए हैरान, देखें वीडियो

लड़कियों को देखकर मचला इस नेता का दिल, फिर दोनों में हुआ कुछ ऐसा… वीडियो वायरल

Advertisement