Advertisement

क्या आप भी बार-बार पड़ते हैं बीमार? कहीं यह कारण तो नहीं जिम्मेदार!

नई दिल्ली: देखा जाए तो हर किसी के शरीर का अलग-अलग तरीके का मैकेनिज्म होता है जो इंटरनल एंड एक्सटर्नल तरीके से होने वाली बीमारियों को रोकने में मदद करता है लेकिन कोरोना महामारी की बाद से हेल्थ वर्ल्ड में इम्यूनिटी शब्द के मायने काफी बढ़ गई है। इतना ही नहीं किसी भी बीमारी से […]

Advertisement
क्या आप भी बार-बार पड़ते हैं बीमार? कहीं यह कारण तो नहीं जिम्मेदार!
  • July 20, 2022 11:26 pm Asia/KolkataIST, Updated 2 years ago

नई दिल्ली: देखा जाए तो हर किसी के शरीर का अलग-अलग तरीके का मैकेनिज्म होता है जो इंटरनल एंड एक्सटर्नल तरीके से होने वाली बीमारियों को रोकने में मदद करता है लेकिन कोरोना महामारी की बाद से हेल्थ वर्ल्ड में इम्यूनिटी शब्द के मायने काफी बढ़ गई है। इतना ही नहीं किसी भी बीमारी से लड़ने के लिए इम्यूनिटी का सही होना बेहद जरूरी है। जिन की इम्यूनिटी अच्छी है, उनको बीमारियां कम होती है और यह देखा गया है कि जिनकी इम्यूनिटी मजबूत होती है, उनको सर्दी खांसी व अन्य वायरल फीवर आदि जैसी बीमारियां भी कम होती है और यदि आपकी इम्यूनिटी ही कमजोर है तो आप जल्दी ही बीमारियों की चपेट में आ जाते हैं तो चलिए आपको बताते हैं कि किन तरीकों की मदद से आप अपनी इम्यूनिटी को इंप्रूव कर सकते हैं?

कैसे कमजोर हो जाती है इम्यूनिटी ?

बता दें, इम्यूनिटी आपकी जींस ( genes) और आपके बचपन से लेकर अभी तक की लाइफ स्टाइल व आपके खान पान के तरीकों पर निर्भर करता है। अगर बचपन में आपने बहुत ज्यादा पोषक तत्व वाला खाना नहीं खाया तो हो सकता है कि बचपन से ही आपकी इम्यूनिटी कमजोर हो या फिर बचपन में किसी बीमारी के शिकार होने की वजह से या उसके ट्रीटमेंट के ठीक तरीके से पूरा ना होने की वजह से भी आपकी इम्यूनिटी पर खराब असर पड़ता है।

इम्यूनिटी बढ़ाने वाले फूड

आप अपना डाइट चार्ट बना लें और सीजन के मुताबिक एक विटामिन सी का खाना हर दिन अपनी डाइट में शामिल करें। सबसे ज्यादा विटामिन सी आंवला, नींबू, संतरा व अन्य खट्टे फलों में पाया जाते हैं। इसके अलावा आप सर्दियों के मौसम में चवनप्राश का भी सेवन कर सकते हैं। इसके साथ ही ब्लूबेरी, ब्रोकली, पालक, अदरक, हल्दी, डार्क चॉकलेट ग्रीन टी. इन सभी में मिलिट्री बूस्टर तत्व पाए जाते हैं जिनको आप अपनी डाइट में शामिल कर सकते हैं.

(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी घरेलू नुस्खों और आम जानकारियों पर दी गई है. इसे अपनाने से पहले अपने डॉक्टर से सलाह जरूर लें. इनख़बर इसकी पुष्टि नहीं करता है.)

यह भी पढ़ें :

बीजेपी MYY फॉर्मूला: पीएम मोदी राजस्थान बीजेपी की लगाएंगे नैया पार, चुनावों में फिर ‘MYY’ फॉर्मूला बनेगा संकटमोचन

भारत में ओमिक्रोन सबवैरिएंट BA.4 का पहला केस मिला, इन्साकाग ने की पुष्टि, जानें क्या है ये नया वैरिएंट?

 

 

Tags

15 foods for immunity boost 5 ways to boost immunity ABP News acquired immunity active immunity adaptive immunity b cell immunity Best Food for Immunity Best Immunity Booster food best way to improve Boost Immune System Boost Immunity boost immunity power cell mediated immunity ealth food for immunity boost gcse immunity herd immunity how Immunity fights with Corona how immunity works how to boost immunity how to boost immunity naturally how to boost immunity power how to boost immunity power naturally how to improve Immunity how to increase immunity power humoral immunity Immunity immunity boost immunity booster immunity booster drink immunity booster drink for coronavirus immunity boosting drinks immunity boosting foods immunity class 11 immunity class 12 immunity in hindi immunity in urdu immunity of human body immunity types innate and adaptive immunity innate immunity innate immunity in hindi lifestyle Natural food for Immunity natural immunity pathogens and immunity t cell immunity Top 10 Food for Immunity types of immunity What is Immunity आयुष मंत्रालय इम्युनिटी बढ़ने वाला काढ़ा इम्युनिटी पावर कैसे बढ़ाए इम्यून सिस्टम को मज़बूत कैसे बनाये इम्यूनिटी इम्यूनिटी के लिये नेचुरल फूड इम्यूनिटी कैसे बढ़ायें इम्यूनिटी कैसे मजबूत बनायें इम्यूनिटी कैसे वीक होती है इम्यूनिटी को लोहे सा मजबूत इम्यूनिटी क्या है इम्यूनिटी पावर कैसे बढाए इम्यूनिटी पावर कैसे बढ़ाये इम्यूनिटी बढ़ाने का तरीका इम्यूनिटी बढ़ाने के उपाय इम्यूनिटी बढ़ाने वाला खाना इम्यूनिटी सिस्टम इम्यूनिटी सिस्टम को कैसे बढ़ाएं कोरोना मे इम्युनिटी कैसे बढ़ाये तेज़ी से इम्यूनिटी कैसे बढ़ाये बेस्ट वे टू इंप्रूव इम्यूनिटी बॉडी कैसे बनाएं म्यूनिटी हड्डियां मजबूत बनाने के लिए
Advertisement