लाइफस्टाइल

रक्षा बंधन के दिन भाई के खाली हाथ में राखी ना बांधे, जानें ऐसा क्यों ?

नई दिल्ली: रक्षा बंधन सावन पूर्णिमा के दिन मनाया जाने वाला हिंदू धर्म का एक विशेष त्योहार है, जो भाई-बहन के बीच अटूट प्रेम का प्रतीक है। इस साल रक्षा बंधन का त्योहार 19 अगस्त को मनाया जाएगा। रक्षा बंधन पर बहन अपने भाई की कलाई पर रक्षा सूत्र बांधती है, जिसे राखी कहते हैं। बहन से राखी बंधवाकर भाई यह वचन लेता है कि वह जीवन भर हर मुश्किल परिस्थिति में बहन की रक्षा करेगा इसीलिए राखी के इस धागे को रक्षा सूत्र कहा जाता है। इस धागे की डोरी से बहन और भाई का प्यार और विश्वास भी बंधा होता है।

रक्षा बंधन का त्योहार प्राचीन काल से मनाया जा रहा है। इसका वर्णन रामायण और महाभारत काल की धार्मिक और पौराणिक कथाओं में मिलता है। बहुत प्राचीन त्योहार होने के कारण रक्षा बंधन के त्योहार से कई मान्यताएं और परंपराएं भी जुड़ी हुई हैं। रक्षा बंधन पर इन परंपराओं और नियमों का पालन जरूर करना चाहिए, तभी इसका शुभ फल मिलता है। रक्षाबंधन से जुड़ी कई मान्यताओं और नियमों में से एक है राखी बांधते समय हाथ में नारियल रखना। दरअसल, राखी बांधते समय बहन अपने भाई के हाथ में नारियल देती है। नारियल हाथ में रखकर भाई बहन से राखी बंधवाता है। आइए जानते हैं इसकी मान्यता क्या है।

राखी बांधते समय हाथ में नारियल क्यों रखना चाहिए?

राखी बांधते समय हाथ में नारियल रखने के पीछे मान्यता यह है कि, भाई को खाली हाथ राखी नहीं बंधवानी चाहिए। राखी बांधते समय भाई के हाथ में कुछ रहना चाहिए,इससे भाई के हाथ में हमेशा मां लक्ष्मी का वास रहे। इसलिए आज भी इस मान्यता का पालन किया जाता है। कुछ लोग राखी बांधते समय भाई के हाथ में सूखा नारियल जिसे गोला भी कहते हैं, रख देते हैं या कोई फल या मिठाई आदि रख देते हैं, जो कि गलत है।

बहनों को ध्यान रखना चाहिए कि राखी बांधते समय भाई के हाथ में सिर्फ पानी वाला नारियल ही रखें। इससे भाई की तरक्की होगी और उसके बाद पैसों की कमी नहीं होगी।

ये नियम भी हैं जरूरी

अगर भाई शादीशुदा है और आप भाई और भाभी को एक साथ राखी बांध रही हैं तो भाई के हाथ में पानी से भरा नारियल और भाभी की गोद में सूखा नारियल रखें. मान्यता है कि इससे भाभी की झोली हरी भरी रहती है.

अगर आप 2-3 भाइयों को राखी बांध रही हैं तो आप एक-एक करके भाइयों के हाथ में पानी से भरा एक ही नारियल को रख सकती हैं.

अगर नारियल नहीं है तो आप कुछ पैसे रखकर भी राखी बांध सकती हैं. लेकिन भाई के हाथ में फल या मिठाई जैसी चीजें न रखें.

राखी बांधने के बाद भाइयों को नारियल बहन को वापस कर देना चाहिए. इसे अपने पास न रखें.

राखी के दिन भाइयों को अपनी बहनों से कुछ नहीं लेना चाहिए, बल्कि राखी बंधवाने के बाद उन्हें कोई तोहफा या नेक देना चाहिए.

भाई की कलाई पर राखी बांधते समय बहन को उसमें तीन गांठें लगानी चाहिए।

राखी बांधते समय भाई का मुंह पूर्व या उत्तर दिशा की ओर होना चाहिए।

यह भी पढ़ें :-

रक्षाबंधन में घर पर पाए पार्लर वाला लुक !

Manisha Shukla

Recent Posts

BJP के मुकाबले आधी सीट पर सिमट गया महाविकास अघाड़ी, जानें कैसे हुआ खेल

महाराष्ट्र चुनाव के रुझानों में तस्वीर लगभग साफ हो गई है. जनता ने महाविकास अघाड़ी…

5 minutes ago

मुंबई में कल होगी महायुति की बैठक, 26 नवंबर को शपथ ग्रहण!

महाराष्ट्र में वोटों की गिनती के बीच खबर आ रही है कि महायुति कल मुंबई…

10 minutes ago

न टेस्ट, न अस्पताल, यहां पति ने WhatsApp ग्रुप की मदद से घर पर ही की वाइफ की डिलीवरी!

अब तक मिली खबरों के मुताबिक यह कपल अपनी 8 और 4 साल की दो…

19 minutes ago

महाराष्ट्र में महायुति, झारखंड में इंडिया का झंडा बुलंद

महायुति गठबंधन 210 सीटों पर आगे चल रही है, वहीं महाविकास अघाड़ी 68 सीटों पर…

24 minutes ago

जेल से छूटे हेमंत ने सिर्फ 100 दिन में ऐसे पलटी झारखंड की बाजी, फेल हुए शिवराज-हिमंत!

झारखंड चुनाव में जेएमएम-कांग्रेस-राजद और वाम दल गठबंधन की जीत का सेहरा सब हेमंत सोरेन…

36 minutes ago

महाराष्ट्र BJP कार्यालय में जश्न का माहौल, जलेबी- लड्डू बांटकर खुश हो रहे समर्थक

महाराष्ट्र के शुरूआती रुझानों से खुश होकर भाजपा समर्थकों ने महाराष्ट्र में सरकार बनाने का…

51 minutes ago