Advertisement
  • होम
  • लाइफस्टाइल
  • रक्षा बंधन के दिन भाई के खाली हाथ में राखी ना बांधे, जानें ऐसा क्यों ?

रक्षा बंधन के दिन भाई के खाली हाथ में राखी ना बांधे, जानें ऐसा क्यों ?

नई दिल्ली: रक्षा बंधन सावन पूर्णिमा के दिन मनाया जाने वाला हिंदू धर्म का एक विशेष त्योहार है, जो भाई-बहन के बीच अटूट प्रेम का प्रतीक है। इस साल रक्षा बंधन का त्योहार 19 अगस्त को मनाया जाएगा। रक्षा बंधन पर बहन अपने भाई की कलाई पर रक्षा सूत्र बांधती है, जिसे राखी कहते हैं। […]

Advertisement
रक्षा बंधन
  • August 15, 2024 10:09 pm Asia/KolkataIST, Updated 4 months ago

नई दिल्ली: रक्षा बंधन सावन पूर्णिमा के दिन मनाया जाने वाला हिंदू धर्म का एक विशेष त्योहार है, जो भाई-बहन के बीच अटूट प्रेम का प्रतीक है। इस साल रक्षा बंधन का त्योहार 19 अगस्त को मनाया जाएगा। रक्षा बंधन पर बहन अपने भाई की कलाई पर रक्षा सूत्र बांधती है, जिसे राखी कहते हैं। बहन से राखी बंधवाकर भाई यह वचन लेता है कि वह जीवन भर हर मुश्किल परिस्थिति में बहन की रक्षा करेगा इसीलिए राखी के इस धागे को रक्षा सूत्र कहा जाता है। इस धागे की डोरी से बहन और भाई का प्यार और विश्वास भी बंधा होता है।

Raksha bandhan rakhi buying tips- बहन राखी खरीदने से पहले रखें इस बात का  ध्यान, भाई के जीवन में आएंगी खुशियां बेशुमार - raksha bandhan rakhi buying  tips-mobile

रक्षा बंधन का त्योहार प्राचीन काल से मनाया जा रहा है। इसका वर्णन रामायण और महाभारत काल की धार्मिक और पौराणिक कथाओं में मिलता है। बहुत प्राचीन त्योहार होने के कारण रक्षा बंधन के त्योहार से कई मान्यताएं और परंपराएं भी जुड़ी हुई हैं। रक्षा बंधन पर इन परंपराओं और नियमों का पालन जरूर करना चाहिए, तभी इसका शुभ फल मिलता है। रक्षाबंधन से जुड़ी कई मान्यताओं और नियमों में से एक है राखी बांधते समय हाथ में नारियल रखना। दरअसल, राखी बांधते समय बहन अपने भाई के हाथ में नारियल देती है। नारियल हाथ में रखकर भाई बहन से राखी बंधवाता है। आइए जानते हैं इसकी मान्यता क्या है।

राखी बांधते समय हाथ में नारियल क्यों रखना चाहिए?

राखी बांधते समय हाथ में नारियल रखने के पीछे मान्यता यह है कि, भाई को खाली हाथ राखी नहीं बंधवानी चाहिए। राखी बांधते समय भाई के हाथ में कुछ रहना चाहिए,इससे भाई के हाथ में हमेशा मां लक्ष्मी का वास रहे। इसलिए आज भी इस मान्यता का पालन किया जाता है। कुछ लोग राखी बांधते समय भाई के हाथ में सूखा नारियल जिसे गोला भी कहते हैं, रख देते हैं या कोई फल या मिठाई आदि रख देते हैं, जो कि गलत है।

बहनों को ध्यान रखना चाहिए कि राखी बांधते समय भाई के हाथ में सिर्फ पानी वाला नारियल ही रखें। इससे भाई की तरक्की होगी और उसके बाद पैसों की कमी नहीं होगी।

ये नियम भी हैं जरूरी

अगर भाई शादीशुदा है और आप भाई और भाभी को एक साथ राखी बांध रही हैं तो भाई के हाथ में पानी से भरा नारियल और भाभी की गोद में सूखा नारियल रखें. मान्यता है कि इससे भाभी की झोली हरी भरी रहती है.

अगर आप 2-3 भाइयों को राखी बांध रही हैं तो आप एक-एक करके भाइयों के हाथ में पानी से भरा एक ही नारियल को रख सकती हैं.

अगर नारियल नहीं है तो आप कुछ पैसे रखकर भी राखी बांध सकती हैं. लेकिन भाई के हाथ में फल या मिठाई जैसी चीजें न रखें.

राखी बांधने के बाद भाइयों को नारियल बहन को वापस कर देना चाहिए. इसे अपने पास न रखें.

राखी के दिन भाइयों को अपनी बहनों से कुछ नहीं लेना चाहिए, बल्कि राखी बंधवाने के बाद उन्हें कोई तोहफा या नेक देना चाहिए.

भाई की कलाई पर राखी बांधते समय बहन को उसमें तीन गांठें लगानी चाहिए।

राखी बांधते समय भाई का मुंह पूर्व या उत्तर दिशा की ओर होना चाहिए।

यह भी पढ़ें :-

रक्षाबंधन में घर पर पाए पार्लर वाला लुक !

Advertisement