नई दिल्ली: आप भी टी बैग्स को चाय पीने के बाद फेक देते हैं, यहां सीखिये इन्हें रीयूज करने का तरीका। अक्सर लोग, फ्लेवर टी पीने के लिए जो चायपत्ती खरीदते हैं वो टी बैग्स में आती हैं। इन टी बैग्स वाली पत्तियों को लोग चाय पीने के बाद कूड़े में फेंक देते हैं। पर […]
नई दिल्ली: आप भी टी बैग्स को चाय पीने के बाद फेक देते हैं, यहां सीखिये इन्हें रीयूज करने का तरीका।
अक्सर लोग, फ्लेवर टी पीने के लिए जो चायपत्ती खरीदते हैं वो टी बैग्स में आती हैं। इन टी बैग्स वाली पत्तियों को लोग चाय पीने के बाद कूड़े में फेंक देते हैं। पर क्या आप जानते है इस्तेमाल की हुई ये टी बैग्स बड़ी काम की चीज हैं।
जी हां, आप इन टी बैग्स को कई तरीकों से यूज कर सकते हैं। यहां जानिए कैसे?
-बर्तन धोने के लिए– आप घर के बर्तनों की सफाई में टी बैग्स यूज कर सकते हैं। जिन बर्तनों पर दाग जम जाते हैं, उन्हें गरम पानी में डालकर रात भर के लिए छोड़ दें, इस पानी में इस्तेमाल की गई टी बैग्स को भी डाल दें। सुबह बर्तन साफ करेंगे तो एकदम चमचमाते हुए नजर आएंगे।
-एयर फ्रेशनर– घर को महकाने के लिए टी बैग्स की मदद ले सकते हैं। यूज्ड टी बैग्स को धूप में सुखा लें, इसके बाद खुशबूदार तेल में मिलाकर रख लें। इस होममेड एयर फ्रेशनर की कुछ बूंदे घर के हर कोनों में डालें।
-फ्रिज की बदबू दूर करें– अगर आप फ्रिज में नॉनवेज रखते हैं, या फिर आपके फ्रिज में स्मेल की समस्या रहती है तो आप टी बैग यूज कर सकते हैं। बस यूज्ड टी बैग्स को फ्रिज के कोनों में रख दें।
-मुंह के छाले ठीक करें– मुंह के छालों की समस्या में टी बैग्स बड़े फायदेमंद होते हैं। इस्तेमाल टी बैग्स को फ्रिजर में ठंडा होने के लिए रख दें, इन ठंडे टी बैग्स को छालों पर रखें। इससे छालों में जलन और सूजन कम होगी।
-डार्क सर्कल– नींद पूरी ना होने पर आंखों के नीचे काले घेरे पड़ जाते हैं। इसे कम करने के लिए भी ठंडे टी बैग्स कि यूज कर सकते हैं।
Also Read
भारी बारिश में डूबी दिल्ली, नाले में गिरने से मां बेटे की गई जान