Advertisement
  • होम
  • लाइफस्टाइल
  • सिर के इस हिस्से के दर्द को न करें नजरअंदाज, हो सकती है ये बीमारी

सिर के इस हिस्से के दर्द को न करें नजरअंदाज, हो सकती है ये बीमारी

नई दिल्ली: सिरदर्द की परेशानी आज कल काफी आम है. बुखार हो या फिर सर्दी-जुकाम इनमें हल्का सिरदर्द होना सामान्य माना जाता है, लेकिन कभी-कभी यही सिरदर्द गंभीर साबित सकता है. इसलिए सिरदर्द को हर बार नजरअंदाज करना स्वास्थ्य के लिए घातक साबित हो सकता है. खासतौर पर अगर आपके सिर के बाईं तरफ दर्द […]

Advertisement
सिर के इस हिस्से के दर्द को न करें नजरअंदाज, हो सकती है ये बीमारी
  • July 20, 2022 10:36 pm Asia/KolkataIST, Updated 2 years ago

नई दिल्ली: सिरदर्द की परेशानी आज कल काफी आम है. बुखार हो या फिर सर्दी-जुकाम इनमें हल्का सिरदर्द होना सामान्य माना जाता है, लेकिन कभी-कभी यही सिरदर्द गंभीर साबित सकता है. इसलिए सिरदर्द को हर बार नजरअंदाज करना स्वास्थ्य के लिए घातक साबित हो सकता है. खासतौर पर अगर आपके सिर के बाईं तरफ दर्द हो रहा है तो आपके लिए यह एक गंभीर स्थिति हो सकती है. चलिए जानते हैं सिर के बाईं तरफ दर्द होने का क्या कारण हैं, इसके साथ ही इसके लक्षण और इलाज का क्या तरीका है?

सिर के बाईं तरफ दर्द होने का कारण

कुछ सिर दर्द की स्थिति में सिर के बाईं तरफ दर्द होता है. इसके पीछे का कारण माइग्रेन, क्लस्टर, ब्रेन ट्यूमर, स्ट्रोक और इंफेक्शन हो सकता है. ऐसे में अगर आपको बाईं तरफ सिर दर्द हो रहा है तो इस स्थिति को बुकलार भी नजर अंदाज न करें। यह आपके स्वास्थ्य के लिए बेहद घातक हो सकता है.

बाईं तरफ सिरदर्द के लक्षण

आपके सिर के बाईं तरफ सिरदर्द होना खुद में एक लक्षण हो सकता है. इसके अलावा इसके पीछे के कारणों के आधार पर आपको तरह-तरह के लक्षण नजर आ सकते हैं. जैसे- माइग्रेन – इस स्थिति में आपको बाईं तरफ सिरदर्द के साथ-साथ जी मितलाना, उल्टी, चक्कर आना जैसी परेशानी हो सकती है.

क्लस्टर सिरदर्द – इसमें आपको सिरदर्द के साथ-साथ नाक बहना, आंखों में चुभन, चेहरे पर पसीना आना जैसी समस्या का सामना करना पड़ सकता है.

बाईं तरफ सिर दर्द का इलाज

बाईं तरफ सिर दर्द की परेशानी को दूर करने के लिए इसके पीछे कारणों को जानना जरूरी होता है. अपने डॉक्टर से सलाह लेकर आप सिरदर्द की परेशानी को कम कर सकते हैं.

(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी घरेलू नुस्खों और आम जानकारियों पर दी गई है. इसे अपनाने से पहले अपने डॉक्टर से सलाह जरूर लें. इनख़बर इसकी पुष्टि नहीं करता है.)

 

यह भी पढ़ें :

बीजेपी MYY फॉर्मूला: पीएम मोदी राजस्थान बीजेपी की लगाएंगे नैया पार, चुनावों में फिर ‘MYY’ फॉर्मूला बनेगा संकटमोचन

भारत में ओमिक्रोन सबवैरिएंट BA.4 का पहला केस मिला, इन्साकाग ने की पुष्टि, जानें क्या है ये नया वैरिएंट?

 

Tags

causes of left side headache cervicogenic headache cgrp migraine cluster headache cluster headaches different types of headaches half headache left side head hurt on the left side headache headache (symptom) headache causes headache cures headache half head left side Headache on Left Side headache on left side of head and eye headache on left side of head and neck headache on left side of head temple headache on the left side: causes and treatment headache pain headache relief headache remedies headache signs headache symptoms headache treatment headache types headaches how to get rid of a headache on the left side la migraine last van migraine left side head pain left side headache covid left side headache home remedies Left side headache treatment migraine migraine 101 migraine aura migraine causes migraine cure migraine diet migraine headache migraine headache aura migraine headache lesson migraine headache phases migraine headache prodrome migraine headache symptoms migraine headaches migraine help migraine relief migraine symptoms migraine treatment migraine triggers migraines migraines with aura pain in back of head left side severe headache soulager migraine stress headache symptoms of left side headache tension headache tension headache relief tension headaches traitement de la migraine types of headache types of headaches what causes headaches क्यों होता है बाईं ओर सिरदर्द" बाईं ओर सिरदर्द बाईं ओर सिरदर्द का कारण
Advertisement