पैरों के दर्द को बिलकुल न करें नजरअंदाज, हो सकते है इस बीमारी का शिकार

नई दिल्ली: साउथ फिल्म इंडस्ट्री की मशहूर अभिनेत्री सामंथा रूथ प्रभु इन दिनों एक गंभीर ऑटो-इम्यून बीमारी मायोसिटिस से पीड़ित हैं। उन्होंने कुछ समय पहले सोशल मीडिया पर इस बीमारी के डायग्नोसिस के बारे में बताया था. यही कारण है कि फिलहाल एक्ट्रेस ब्रेक पर चल रही हैं। सामंथा ने इस बात पर जोर दिया […]

Advertisement
पैरों के दर्द को बिलकुल न करें नजरअंदाज, हो सकते है इस बीमारी का शिकार

Yashika Jandwani

  • November 9, 2024 9:45 pm Asia/KolkataIST, Updated 2 weeks ago

नई दिल्ली: साउथ फिल्म इंडस्ट्री की मशहूर अभिनेत्री सामंथा रूथ प्रभु इन दिनों एक गंभीर ऑटो-इम्यून बीमारी मायोसिटिस से पीड़ित हैं। उन्होंने कुछ समय पहले सोशल मीडिया पर इस बीमारी के डायग्नोसिस के बारे में बताया था. यही कारण है कि फिलहाल एक्ट्रेस ब्रेक पर चल रही हैं। सामंथा ने इस बात पर जोर दिया कि डायग्नोसिस निपटने के लिए जल्द से जल्द इसका इलाज करवाना बेहद ज़रूरी है.

क्या है मायोसिटिस बीमारी

मायोसिटिस एक ऑटो-इम्यून डिसऑर्डर है, जिसमें शरीर की प्रतिरक्षा प्रणाली खुद की मांसपेशियों पर हमला करने लगती है. इसमें सूजन, मांसपेशियों में दर्द और कमजोरी की समस्या होती है। इस स्थिति में खासतौर पर समीपस्थ मांसपेशियों में कमजोरी उत्पन्न होती है, जिससे रोज़मर्रा की गतिविधियों को करने में कठिनाई होती है। बता दें शुरुआती लक्षणों में मरीज़ को चलते समय ठोकर लगना, सीढ़ियां चढ़ने में परेशानी और किसी ऊंची जगह तक पहुंचने में कठिनाई हो सकती है। वहीं जैसे-जैसे बीमारी बढ़ती है, चकत्ते, सांस लेने में कठिनाई और निगलने में दिक्कत जैसे लक्षण भी सामने आ सकते हैं।

Leg Pain

क्या है इस बीमारी के कारण

यह बीमारी कुछ दवाइयों के सेवन, वायरल संक्रमण, थायरॉयड की समस्याएं और कैंसर के कारन हो सकती है. मायोसिटिस के इलाज में दवाएं, फिजियोथेरेपी, लाइफस्टाइल में बदलाव और कुछ मामलों में स्पीच थेरेपी का सहारा लिया जाता है. ऐसा इसलिए ताकि मांसपेशियों की क्षति को कम किया जा सके और कार्य करने की क्षमता बनी रही.

सामंथा ने अपने सोशल मीडिया पोस्ट के ज़रिए अपने फैंस को इस बीमारी के बारे में बताया कि इस बीमारी ने उनकी दिनचर्या को पूरी तरह से बदल दी है। हालांकि, वह पूरी उम्मीद की वे जल्द से जल्द स्वस्थ होकर फिल्मों में वापसी करेंगी।

ये भी पढ़ें: घर के बाहर लगी तार में कितना करंट पास होता है, झटके लग जाए तो क्या होगा?

Advertisement