Discount in Restaurants After Voting: लोकसभा चुनाव 2019 में वोटिंग करने पर आप चेन्नई के 1,200 से ज्यादा छोटे-बड़े रेस्तरां में 10 प्रतिशत तक की छूट पा सकते हैं. तमिलनाडु होटल्स एसोसिएशन ने वोटिंग को बढ़ावा देने के लिए अनूठा कदम उठाया है. इस एसोसिएशन से सर्वाना भवन और हॉट चिप्स जैसे कई मशहूर साउथ इंडियन रेस्तरां ब्रांड्स जुड़े हुए हैं.
चेन्नई. देश भर में लोकसभा चुनाव 2019 की वोटिंग 11 अप्रैल से शुरू हो रही है. चुनाव आयोग समेत कई संगठन ज्यादा से ज्यादा लोगों को वोटिंग के लिए प्रेरित करने में जुटे हैं. वहीं कुछ निजी दुकानदार और आउटलेट्स भी वोटिंग को बढ़ावा देने के लिए कुछ न कुछ ऑफर लाते हैं. इसी तरह लोकसभा चुनाव 2019 के मद्देनजर तमिलनाडु होटल्स एसोसिएशन (THNA) भी अपने ग्राहकों के लिए आकर्षक ऑफर लेकर आया है. यह दक्षिण भारत के सबसे पुराने होटल और रेस्तरां संगठनों में से एक है. इस संगठन से सर्वाना भवन और हॉट चिप्स जैसे बड़े ब्रांड के आउटलेट्स भी जुड़े हुए हैं. तमिलनाडु होटल्स एसोसिएशन से जुड़े रेस्तरां पर आप वोट डालने के बाद सभी व्यंजनों पर 10 प्रतिशत तक की छूट पा सकते हैं.
तमिलनाडु में दूसरे चरण में 18 अप्रैल को लोकसभा चुनाव के लिए वोटिंग होनी है. साथ ही 19 मई को राज्य की चार विधानसभा सीटों पर उप चुनाव भी होने हैं. तमिलनाडु होटल्स एसोसिएशन के सचिव आर श्रीनिवासन के मुताबिक उनके संगठन ने वोटिंग प्रतिशत बढ़ाने के लिए यह कदम उठाया है. उन्होंने इस बारे में जिला निर्वाचन अधिकारी से भी बात की है.
चेन्नई में इस एसोसिएशन से जुड़े करीब 1,200 छोटे-बड़े रेस्तरां हैं. इन सभी रेस्तराओं में 18 अप्रैल 2019 को यह डिस्काउंट ऑफर लागू होगा. मतदाता वोट डालने के बाद शाम 6 बजे इन रेस्तराओं में जाएं. खाना खाने के बाद अपने अंगुली पर लगे स्याही के निशान और वोटर आईडी को काउंटर पर दिखाएं. आपको बिल पर 10 प्रतिशत का डिस्काउंट मिल जाएगा.