Advertisement
  • होम
  • लाइफस्टाइल
  • गंदे मेकअप ब्रश से स्किन को हो सकता है बड़ा नुकसान, इंफेक्शन का भी बढ़ता है खतरा, ऐसे करें साफ

गंदे मेकअप ब्रश से स्किन को हो सकता है बड़ा नुकसान, इंफेक्शन का भी बढ़ता है खतरा, ऐसे करें साफ

मेकअप ब्रश और स्पॉन्ज हमारे डेली ब्यूटी रूटीन का अहम हिस्सा होते हैं। लेकिन क्या आप जानते हैं कि इनका सही तरीके से साफ न करना आपकी स्किन के लिए खतरनाक हो सकता है? गंदे ब्रश में बैक्टीरिया, डेड स्किन सेल्स और ऑइल जमा हो जाते हैं, जो स्किन पर इंफेक्शन, एक्ने और एलर्जी का कारण बन सकते हैं।

Advertisement
Dirty makeup brushes
  • January 2, 2025 3:32 pm Asia/KolkataIST, Updated 2 days ago

नई दिल्ली: मेकअप ब्रश और स्पॉन्ज हमारे डेली ब्यूटी रूटीन का अहम हिस्सा होते हैं। लेकिन क्या आप जानते हैं कि इनका सही तरीके से साफ न करना आपकी स्किन के लिए खतरनाक हो सकता है? गंदे ब्रश में बैक्टीरिया, डेड स्किन सेल्स और ऑइल जमा हो जाते हैं, जो स्किन पर इंफेक्शन, एक्ने और एलर्जी का कारण बन सकते हैं। इसलिए, मेकअप ब्रश की सफाई को नजरअंदाज करना आपकी त्वचा के लिए जोखिम भरा हो सकता है। आइए जानते हैं, मेकअप ब्रश को सही तरीके से साफ करने के आसान और प्रभावी तरीके।

गंदे ब्रश के खतरे

गंदे ब्रश पर मौजूद बैक्टीरिया स्किन पर रैशेज और इंफेक्शन पैदा कर सकते हैं। गंदगी और तेल से भरे ब्रश पोर्स को ब्लॉक कर सकते हैं, जिससे एक्ने की समस्या बढ़ जाती है। गंदे ब्रश में मौजूद बैक्टीरिया और फंगल तत्व एलर्जी का कारण बन सकते हैं। गंदे ब्रश से मेकअप लगाना मुश्किल हो सकता है और लुक भी सही नहीं आता।

मेकअप ब्रश को साफ करने के आसान तरीके

1. हल्के शैंपू से सफाई

– एक कटोरी गुनगुने पानी में हल्का शैंपू मिलाएं।
– ब्रश को इसमें डुबोकर हल्के हाथों से ब्रिसल्स को साफ करें।
– साफ पानी से धोकर किसी सूती कपड़े पर सुखाएं।

2. सिरका और बेकिंग सोडा का इस्तेमाल

– गुनगुने पानी में थोड़ा सिरका और बेकिंग सोडा मिलाएं।
– इसमें ब्रश को डुबोकर हल्के हाथों से रगड़ें।
– साफ पानी से धोकर सुखा लें।

3. ब्रश क्लीनिंग मैट का उपयोग

– बाजार में मिलने वाले ब्रश क्लीनिंग मैट्स का इस्तेमाल करें।
– ब्रश पर थोड़ा क्लीनर लगाएं और मैट पर रगड़ें।
– ब्रश को साफ पानी से धोकर सुखा लें।

4. मेकअप क्लीनिंग स्प्रे का इस्तेमाल

– ब्रश पर क्लीनिंग स्प्रे छिड़कें।
– एक साफ कपड़े से पोंछ लें।

सफाई के दौरान ध्यान रखने वाली बातें

ब्रश को हफ्ते में कम से कम एक बार जरूर साफ करें। ब्रश को कभी भी खड़ा सुखाने की कोशिश न करें। इसे लेटाकर सुखाएं ताकि पानी ब्रश के हैंडल में न जाए। ब्रिसल्स को ज्यादा जोर से न रगड़ें, इससे ब्रश खराब हो सकता है। मेकअप ब्रश को साफ रखना न केवल आपकी स्किन को हेल्दी रखता है, बल्कि ब्रश की उम्र भी बढ़ाता है। यह मेकअप एप्लिकेशन को भी बेहतर बनाता है।

Also Read…

दिलजीत दोसांझ ने PM मोदी से मिलकर की 2025 की शानदार शुरुआत, सुनाया पंजाबी गाना

Advertisement