Advertisement
  • होम
  • लाइफस्टाइल
  • होंठों की बनावट और रंग बताता है उनका छुपा स्वभाव, जानिए कैसे?

होंठों की बनावट और रंग बताता है उनका छुपा स्वभाव, जानिए कैसे?

महिलाएं जल्द ही किसी के साथ भी अपनी लाइफ के बारे में बातें करना पसंद नहीं करतीं. लेकिन क्या आप जानते हैं कि महिलाओं के होंठों की बनावट और रंग से उनसे जुड़ी कई सीक्रेट बातें जान सकते है औक उनके स्वभाव के बारे में आसानी से पता लगा सकते हैं.

Advertisement
lips color
  • February 12, 2018 5:34 am Asia/KolkataIST, Updated 7 years ago

नई दिल्ली: अक्सर आपने सुना होगा कि महिलाएं अपने राज सामने वाले शख्स के सामने बेहद कमी के साथ ही खोलना पसंद करती हैं. दरअसल महिलाएं जल्द ही किसी के साथ भी अपनी लाइफ के बारे में बातें करना पसंद नहीं करतीं. लेकिन क्या आप जानते हैं कि महिलाओं के होंठों की बनावट और रंग से उनसे जुड़ी कई सीक्रेट बातें जान सकते है औक उनके स्वाभाव के बारे में आसानी से पता लगा सकते हैं. इसलिए आज हम आपको बता रहें हैं कि कैसे किसी महिला के होंठों के कलर और शेप से उनके उनका स्वभाव  का पता चलता है.

अगर किसी महिला के होंठ आकर्षक और सुदंर हैं तो माना जाता है कि ऐसी महिलाएं ईमानदार, दयालु, मेहनती, बुद्धिमान और दूसरों की इज्जत करने वाली होती हैं. वहीं अगर किसी महिला के पतले होंठ हैं तो वे अक्सर अपने पार्टनर और परिवार से प्यार करने वाली होती हैं. इसके अलावा अगर किसी महिला के होंठ मोटे हैं तो समझलिजिए वे थोड़ी झगड़ालू और तुनकमिजाज किस्म की होती है. इस तरह की महिलाओं को दूसरों से घुलने-मिलने में काफी समय लगता है. वहीं अगर महिला के होंठों की बनावट पतली है तो समझलिजिए वो थोड़ी रहस्यमयी स्वभाव की होती हैं. अपने तेज दिमाग से ये महिलाएं हर प्रॉब्लम को सुलझा लेती हैं. इस तरह के होंठ वाली महिलाएं पार्टनर को जिंदगी में बहुत ज्यादा अहमियत देती है.

वहीं अगर किसी महिला के होंठों का रंग काला है तो वो हमेशा पढ़ाई में तेज और होशियार मिलेंगी. ये महिलाएं ज्यादा बातचीत और अपने पति की सेवा करने वाली होती हैं. काले होंठ वाली महिलाएं काफी तेज-तर्रार भी होती हैं. इसके अलावा अगर किसी महिला के होंठों का रंग गुलाबी है तो समझलिजिए ये महिलाएं उदार, बुद्धिमान और ईमानदार किस्म की होती हैं. हालांकि जिन महिलाओं के होंठ ज्यादा गुलाबी या लाल होते हैं तो अधिकतर समय ऐसी महिलाएं अंहकारी किस्म की होती है.

Valentines Day 2018: इन 4 राशियों की लड़कियां होती हैं बेहद खास, कभी न छोड़ें इनका साथ!

देसी छोरे को हुआ विदेशी पायलट से प्यार, प्रपोज किया तो उसके पति ने दिया ये जवाब

Tags

Advertisement