Advertisement
  • होम
  • लाइफस्टाइल
  • एक जैसी ड्रेस पहनकर हो गए हैं बोर तो इन लॉन्ग, मिनी और मिडी स्कर्ट से खुद को दें स्टाइलिश लुक

एक जैसी ड्रेस पहनकर हो गए हैं बोर तो इन लॉन्ग, मिनी और मिडी स्कर्ट से खुद को दें स्टाइलिश लुक

Skirts: इनदिनों स्कर्ट का ट्रेंड काफी बढ़ गया है. डिफरेंट स्टाइल के लिए गर्ल्स शॉर्ट और लॉन्ग स्कर्ट पहनना पसंद करती है. बॉलीवुड की हसीनाएं भी इन दिनों स्कर्ट में नजर आ रही है. जिससे पता चलता है कि इन दिनों शॉर्ट और लॉन्ग स्कर्ट लड़कियों के बीच काफी पॉपुलर हैं.

Advertisement
Skirts like Pencil skirt, Mini skirt, A-Line skirt, and long skirt you need to know about
  • February 2, 2018 1:05 pm Asia/KolkataIST, Updated 7 years ago

नई दिल्ली. आजकल लड़कियां बदलते लाइफस्टाइल की वजह से स्कर्ट पहना ज्यादा पसंद कर रही हैं. डिफरेंट स्टाइल के लिए गर्ल्स शॉर्ट और लॉन्ग स्कर्ट पहनना पसंद करती है. इन दिनों स्कर्ट का ट्रेंड खूब देखने को मिल रहा है. बॉलीवुड की हसीनाएं भी इन दिनों स्कर्ट में नजर आ रही है. आजकल बाजारों में स्कर्ट आसानी से मिल जाती है. जिससे पता चलता है कि इन दिनों शॉर्ट और लॉन्ग स्कर्ट का ट्रेंड है. खासकर मेक्सी स्कर्ट का जादू लड़कियों पर सिर चढ़कर बोल रहा हैं. आज हम आपको बताएंगे डिफरेंट स्टाइल की स्कर्ट के बारे में जिसे पहन आप पा सकती है स्टाइलिश लुक.

लाइन स्कर्ट
इन दिनों लाइन स्कर्ट टॉप ट्रेंड में है. इसमें लॉन्ग और शॉर्ट दोनों तरह की स्कर्ट पसंद की जा रही है. लाइन स्कर्ट कोई भी पहन सकता है. लाइन स्कर्ट हर तरह की लड़कियों पर जंचती हैं. लाइन स्कर्ट को शॉर्ट हाईट की गर्ल्स भी कैरी कर सकती है. लाइन स्कर्ट का चलन इन दिनों बॉलीवुड में भी खूब देखा जा रहा है. लाइन स्कर्ट पर क्रॉप टॉप बहुत ही सुंदर लगाता है.

पेंसिल स्कर्ट
पेंसिल स्कर्ट काफी टाइम से फैशन में बनी हुई है. इस स्कर्ट को ऑफिस गर्ल्स काफी पसंद करती है. इस तरह की स्कर्ट लंबी गर्ल्स पर बहुत ही ज्यादा अच्छी लगती है इस तरह की ड्रेस को भी पहन सकता है. पेंसिल स्कर्ट के साथ जैकेट कैरी करने से अलग ही लुक आता है.

मिनी स्कर्ट
मिनी स्कर्ट का फैशन कभी भी आउट नहीं होता है. लड़कियों में हमेशा से सबसे ज्यादा पॉपुलर मिनी स्कर्ट रही है. मिनी स्कर्ट में गर्ल्स काफी फैशनेबल लगती है. खासकर गर्मियों में लड़कियां मिनी स्कर्ट पहना पसंद करती है. मिनी स्कर्ट के साथ क्रॉप टॉप, टीशर्ट, जैकेट आदि कुछ भी पहन सकता है. मिनी स्कर्ट के साथ कुछ भी कैरी करो वह कमाल का लुक देता है.

मेक्सी स्कर्ट
मेक्सी स्कर्ट मिनी स्कर्ट से बिलकुल अलग होती है. मेक्सी स्कर्ट में पैर कवर होते है. मेक्सी स्कर्ट को शॉर्ट टॉप के साथ कैरी किया जा सकता है. मेक्सी स्कर्ट को फैमिली फंक्शन में कैरी कर सकते है. इससे आपको बिल्कुल डिफरेंट लुक मिलेगा

मिडी स्कर्ट
मिडी स्कर्ट ना तो ज्यादा शॉर्ट होती है और ना ही ज्यादा लॉन्ग होती है. मिडी स्कर्ट काफी स्टाइल लुक देती है. मिडी स्कर्ट का यूज कॉलेज, ऑफिस और पार्टी में पहना जा सकता है. मिडी स्कर्ट को किसी भी प्रकार के टॉप के साथ कैरी किया जा सकता है.

लॉन्ग स्कर्ट
कुछ डिफरेंट पहनना चाहते है तो आपके लिए लॉन्ग स्कर्ट सबसे बेस्ट ऑप्शन साबित हो सकता है. आप अपनी लॉन्ग स्कर्ट के साथ कोई भी स्टाइलिश टॉप या कोई कुर्ती भी कैरी कर सकती हैं.

ये भी पढ़े

बॉलीवुड में भी है कांजीवरम, बनारसी समेत इन टॉप 10 फैशनेबल साड़ियों का ट्रेंड

हेल्थ टिप्स: अगर ब्रेकफास्ट में खाएंगे ये 5 हेल्दी डिश तो रहेंगे हमेशा फिट

Tags

Advertisement