नई दिल्ली: अक्सर लोग आंखों को लेकर तरह-तरह की बातें करते हैं. लोगों का कहना हैं कि एक शख्स की आंखें देखकर उसके अंदर चल रहीं भावनाओं का पता लगाया जा सकता है. वहीं ऐसा भी मानना है कि आंखों के रंग से लोगों का गहरा रिश्ता है. किसी व्यक्ति को जानने के लिए उससे बाते करना ही जरूरी नहीं होता है बल्कि उसकी आंखों के रंग से उसकी छवि के बारे में जाना जा सकता है. आज हम आपको बता रहे हैं कि आंखों के अलग-अलग क्या कहते हैं.
ग्रे कलर की आंखें: ग्रे कलर की आंखें वाले लोगों को काफी साफ छवि का बताया जाता है. ऐसे लोगों के मन में जो भी बात चल रही होती है वह उसे साफ तरीके से कह देते हैं. इस रंग की आंखों वाले लोग दोस्तों और प्रिसजनों के लिए काफी वफादार भी होते हैं. ग्रे कलर की आंखों वाले लोगों इंटेलिजेंट भी होते हैं और इनकी पर्सनेलिटी काफी आकर्षित होती है.
हरे कलर की आंखें: हरी रंग की आखों वाले लोग काफी मजाकिया स्वाभाव के होते हैं. इस तरह के लोग अपना हर काम काफी जोश के साथ पूरा करते हैं. हरे रंग की आंखों वाले काफी समझदार भी होते हैं. ये लोग अपनी लाइफ को पूरी जिंदादिली के साथ जीते हैं.
नीले कलर की आंखें: नीली आंख वाले लोग दिमाग से काफी तेज होते हैं. ये लोग अपनी सुंदर नीली रंग की आंखों से आराम किसी भी शख्स को आकर्षित कर लेते हैं. इसके साथ ही ये लोग दूसरों की मदद करने में सबसे आगे रहते हैं. इस तरह की आंखों वाले लोगों का व्यवहार काफी फ्रेंडली पाया जाता है.
भूरे रंग की आंखें: भूरे रंग की आंखों वाले लोग अपने स्वाभाव से बेहद अच्छे होते हैं और प्यार में विश्वास रखते हैं. इस तरह की आंखें वाले लोगो पैसे से ज्यादा प्यार को अहमियत देते हैं. इन लोगों व्यक्तित्व काफी आकर्षित होता है और इन लोगों के आत्मविश्वास में बिल्कुल भी कमी नहीं आती है.
हल्के भूरे कलर की आंखें: हल्के भूरे रंग की आंखों वाले लोग काफी स्वतंत्र विचार वाले होते हैं. इस तरह के लोग अपना समय अकेला बिताना पंसंद करते हैं. इन लोगों में सबसे बड़ूी खासियत होती है कि ये लोग खुद को परिस्थितियों के हिसाब से ढाल लेते हैं और काफी समझदार होते हैं.
काले कलर की आंखें: काली आंखें वाले लोग काफी रहस्यमयी स्वभाव के होते हैं. इसके साथ ही ये लोग काफी वफादार होते हैं. अगर कोई दूसरा इनसे कोई राज शेयर करता है तो ये लोग उसे हमेशा राज ही रखते हैं. हालांकि, इस तरह की आंखों वाले लोग ज्लद ही किसी पर विश्वास नहीं करते.
एयरटेल का ये प्लान देगा Reliance Jio को टक्कर, कम कीमत में मिलेगी 27 दिनों की वैलिडिटी
Samsung Galaxy On7 Prime: 17 जनवरी 2018 को भारत में होगा लॉन्च, Amazon पर होगी सेल
सूरबाया शहर दक्षिण-पूर्व एशिया का सबसे बड़ा रेड लाइट एरिया माना जाता है। सरकार अब…
शाहरुख खान की इस साल एक भी फिल्म रिलीज नहीं होने के बावजूद सबसे ज्यादा…
भाजपा विधायकों ने दिल्ली में एनआरसी लागू करने की मांग की है। उन्होंने आम आदमी…
चक्रवाती तूफान फेंगल को लेकर मौसम विभाग पूरी तरह से सतर्क है. आईएमडी ने पहले…
जब मैं थोड़ी बड़ी हो रही थी तो मेरी मां मुझे ये बातें थोड़ा-बहुत बताया…
जन्म से अंधे धृतराष्ट्र के लिए गांधारी ने अपने आँखों पर पट्टी बांध ली थी…