Advertisement
  • होम
  • लाइफस्टाइल
  • यहां सेक्स के लिए नहीं बल्कि वाइन बनाने के लिए किया जाता है कंडोम का इस्तेमाल

यहां सेक्स के लिए नहीं बल्कि वाइन बनाने के लिए किया जाता है कंडोम का इस्तेमाल

एक ऐसा देश है जहां शराब को बनाते समय कंडोम का इस्तेमाल किया जाता है. हालांकि यह बात काफी चौंकाने वाली है लेकिन सच है. वहां एक परिवार बेहद ही अजीब और विवादित तरह से वाइन तैयार करता है जिसमें वे लोग कंडोम का प्रयोग करते हैं.

Advertisement
condom
  • January 7, 2018 4:49 pm Asia/KolkataIST, Updated 7 years ago

नई दिल्ली: शराब पीना सेहत के लिए खराब है इसके बावजूद भी पूरी दुनिया में लोग शराब का जमकर सेवन करते हैं. अक्सर हम सुनते आएं हैं कि शराब बनाने के लिए फलों का इस्तेमाल भी किया जाता है. लेकिन एक ऐसा देश है जहां शराब को बनाते समय कंडोम का इस्तेमाल किया जाता है. हालांकि यह बात काफी चौंकाने वाली है लेकिन सच है. दरअसल, क्यूबा देश में एक परिवार बेहद ही अजीब और विवादित तरह से वाइन तैयार करता है जिसमें वे लोग कंडोम का प्रयोग करते हैं.

रिपोर्टस की माने तो क्यूबा में रहने वाले 65 वर्षीय ओरेटेस एस्टेवेज पिछले काफी समय से शराब बनाने का कारोबार कर रहे हैं. शराब बनाने के समय वे कई फल जैसे अमरूद, अंगूर, अदरक, जपाकुसुम और कंडोम का प्रयोग करते हैं. शराब बनाने की प्रक्रिया के बारे में ओरेटेस कहते हैं कि शराब बनाते समय फलों को फरमेंट किया जाता है और साथ में उसे अलग-अलग फ्लेवर्स के कंडोम से कवर किया जाता है. दरअसल, फरमेंटेशन के समय गैस उत्पन्न होती है और कंडोम में मौजूदा फ्लेवर भी मिक्स हो जाते हैं. थोडे़ समय बाद जब कंडोम फूलना बंद हो जाता है तो समझलिजिए वाइन तैयार हो गई.

बता दें कि ओरेटस पहले मिलिट्री में नौकरी करते थे जिसके बाद उन्होंने वाइन का बिजनेस शुरू किया. ओरेटस की पत्नी और बेटा बिजनेस में उनकी मदद करते हैं. लोगों को यह शराब काफी पंसद आती है. ओरेटस की माने तो उनकी शराब की लोगों के घरों और होटलों में काफी डिमांड हैं. ओरेटस रोज करीब 50 शराब की बोतलों को बेच देते हैं. हालांकि, लोगों की पंसद के बीच भी कई सोशल एक्टिविस्ट इसके विरोध में आएं हैं. उनका कहना है कि इस तरह से शराब बनाकर यह परिवार लोगों के बीच गलत संदेश दे रहे हैं.

दुनियाभर के देशों में सेक्स से जुड़े 25 अजीबोगरीब कानून जानकर हैरान रह जाएंगे आप

स्विमसूट में राखी सावंत ने शेयर की सेक्सी फोटो, फैंस ने कहा आंटी तो किसी ने बोला दरियाई घोड़ा

 

Tags

Advertisement