Advertisement
  • होम
  • लाइफस्टाइल
  • आ गया कोरोना का नया वैरिएंट, जाने यहां कितना है खतरनाक और कब तक आ सकता है?

आ गया कोरोना का नया वैरिएंट, जाने यहां कितना है खतरनाक और कब तक आ सकता है?

नई दिल्ली: कोरोना वायरस का कहर देखा जाए तो थमने का नाम ही नहीं ले रहा है. एक के बाद एक आ रहे वेरिएंट ने चिंता बढ़ा दी है. अब एक और नया वेरिएंट XEC (न्यू कोविड XEC वेरिएंट) यूरोप में तेजी से फैल रहा है. यह पहली बार जून 2024 में जर्मनी में पाया […]

Advertisement
आ गया कोरोना का नया वैरिएंट, जाने यहां कितना है खतरनाक और कब तक आ सकता है?
  • September 22, 2024 1:35 pm Asia/KolkataIST, Updated 3 months ago

नई दिल्ली: कोरोना वायरस का कहर देखा जाए तो थमने का नाम ही नहीं ले रहा है. एक के बाद एक आ रहे वेरिएंट ने चिंता बढ़ा दी है. अब एक और नया वेरिएंट XEC (न्यू कोविड XEC वेरिएंट) यूरोप में तेजी से फैल रहा है. यह पहली बार जून 2024 में जर्मनी में पाया गया था और अब तक 13 से अधिक देशों में पहुंच चुका है। नए स्ट्रेन को ओमिक्रॉन के दो उप-वेरिएंट, KS.1.1 और KP.3.3 का संयोजन कहा जाता है।

 

कोरोना का नया वेरिएंट

 

KS.1.1 FLiRT वेरिएंट है, जिसे दुनिया में बढ़ते कोविड के मामलों के लिए जिम्मेदार माना जा रहा है. ऐसे में आइए जानते हैं कि कोरोना का नया वेरिएंट कितना खतरनाक हो सकता है. इसे लेकर क्या सावधानियां बरतनी चाहिए…

 

XEC वैरिएंट

 

XEC वैरिएंट को ओमिक्रॉन वैरिएंट के दो उप-वेरिएंट, KS.1.1 और KP.3.3 का संयोजन कहा जाता है। दोनों उप-वेरिएंट पहले से ही दुनिया के लिए चिंता का कारण बने हुए हैं, लेकिन दोनों के संयोजन से एक नए संस्करण का जन्म हो सकता है जो अधिक संक्रामक और खतरनाक हो सकता है।

 

तेजी से फैल सकता है

 

यह अभी तक स्पष्ट नहीं है कि XEC वेरिएंट कितना खतरनाक है, लेकिन वैज्ञानिक इसे लेकर चिंता जरूर जता रहे हैं. इसके और अधिक संक्रामक होने की आशंका है. अगर ऐसा हुआ तो ये तेजी से फैल सकता है. इसके अलावा इसके बारे में कोई जानकारी नहीं है लेकिन कहा जा रहा है कि यह तेजी से कई गंभीर बीमारियों का कारण बन सकता है। यह भी कहा जा रहा है कि यह संभव है कि XEC वेरिएंट मौजूदा कोविड-19 टीकों के खिलाफ प्रतिरक्षा विकसित कर सकता है।

 

ध्यान देना चाहिए

 

कोरोना के EXE वेरिएंट को लेकर विशेषज्ञों का कहना है कि लोगों को टीकाकरण पर ध्यान देना चाहिए. इसे रोकने का यही एकमात्र तरीका है. इसके अलावा, पहले से ही कोविड संबंधी सावधानियां बरतें। जैसे- भीड़ में मास्क पहनें, उचित दूरी बनाए रखें, साफ-सफाई का ध्यान रखें। इससे वायरस को फैलने से रोका जा सकता है.

 

ये भी पढें: खाते समय अगर आप ज्यादा पानी पीते है तो हो जाइए सावधान, ये कैंसर के हो सकते है संकेत

Advertisement