रोजाना खाली पेट शहद का सेवन है बेहद फायदेमंद, ऐसे कम होगा मोटापा

नई दिल्ली: शहद आपकी सेहत के लिए कई तरह से फायदेमंद माना जाता है. शहद में विटामिन सी, विटामिन बी 6, कार्बोहाइड्रेट, अमीनो एसिड आदि पोषण तत्व से रिच होता हैं. लेकिन के आप जानते हैं कि खाली पेट में शहद का सेवन करना आपके लिए और अधिक फायदेमंद हो सकता है. अगर आप सुबह […]

Advertisement
रोजाना खाली पेट शहद का सेवन है बेहद फायदेमंद, ऐसे कम होगा मोटापा

Amisha Singh

  • July 22, 2022 9:30 pm Asia/KolkataIST, Updated 2 years ago

नई दिल्ली: शहद आपकी सेहत के लिए कई तरह से फायदेमंद माना जाता है. शहद में विटामिन सी, विटामिन बी 6, कार्बोहाइड्रेट, अमीनो एसिड आदि पोषण तत्व से रिच होता हैं. लेकिन के आप जानते हैं कि खाली पेट में शहद का सेवन करना आपके लिए और अधिक फायदेमंद हो सकता है. अगर आप सुबह के समय खाली पेट शहद को लेते हैं तो इससे आपको वजन कम करने, सर्दी-जुखाम से छुटकारा और अपना इम्यून सिस्टम को मजबूत करने में मदद मिलती है. इतना ही नहीं अगर आप खाली पेट शहद को गुनगुने पानी के साथ मिलाकर पीते हैं तो इससे आपका दिनभर का स्ट्रेस भी कम होता है. ऐसे में हम आज आपको बताएंगे कि शहद के सेवन से क्या-क्या फायदे मिलते हैं? चलिए जानते हैं.

खाली पेट शहद खाने के फायदे-

वजन कम करने के लिए फायदेमंद-

आज के समय में हर किसी की फिट रहने की चाहत होती है. ऐसे में वजन कम करने के लिए लोग जिम से लेकर तरह-तरह के तरीके अपनाते हैं. लेकिन आप अपना वजन कम करने के लिए खाली पेट में गुनगुने पानी के साथ शहद को ले सकते हैं. इससे शरीर में जमा एक्स्ट्रा चर्बी को कम करने में मदद मिलती है और अगर आप चाहे तो इसमें नींबू या जीरा पाउडर भी मिला सकते हैं.

खांसी की समस्या में करागर-

गले की खांसी को दूरकरने के लिए भी शहद बेहद फयदेमंद हैं इसके एंटीबैक्टीरियल गुण कफ को खत्म करने में मदद करते है. और आपकी खांसी को भी कम करते हैं. इसके लिए आप सुबह गर्म पानी के साथ शहद पी सकते हैं. इसके साथ ही, गले की खराश को दूर करने के लिए आप खाली पेट में एक चम्मच शहद अजवाइन या अदरक के साथ ले सकते हैं. इससे आपकी गले की खराश की समस्या में काफी आराम मिल सकता है.

(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी घरेलू नुस्खों और आम जानकारियों पर दी गई है. इसे अपनाने से पहले अपने डॉक्टर से सलाह जरूर लें. इनख़बर इसकी पुष्टि नहीं करता है.)

यह भी पढ़ें :

बीजेपी MYY फॉर्मूला: पीएम मोदी राजस्थान बीजेपी की लगाएंगे नैया पार, चुनावों में फिर ‘MYY’ फॉर्मूला बनेगा संकटमोचन

भारत में ओमिक्रोन सबवैरिएंट BA.4 का पहला केस मिला, इन्साकाग ने की पुष्टि, जानें क्या है ये नया वैरिएंट

Tags

7 days benefits of honey and garlic on an empty stomach apple health benefits apples health benefits beets health benefits benefits benefits of drinking olive oil in empty stomach benefits of eating raw honey benefits of honey benefits of honey water benefits of raw honey coffee health benefits colon health tips covid-19 health tips diet tips discovery health tips eat garlic and honey on an empty stomach for 7 days eat garlic and honey on empty stomach empty stomach eye health eye health tips eyes health tips garlic and honey garlic and honey benefits garlic and honey on an empty stomach benefits garlic on empty stomach benefits ginger health benefits green tea health benefits health Health Benefit health benefits health benefits of apple health benefits of apples health benefits of beet health benefits of beets health benefits of biotin health benefits of fruits health benefits of garlic health benefits of ginger health benefits of honey health benefits of raw honey health benefits tea health care health care (issue) health care tips health facts Health Tips health tips in telugu health tips odia healthy healthy diet healthy diet tips healthy habits Healthy Living healthy tips Honey honey benefits honey benefits for health honey benefits for skin honey health benefits honey health benefits weight loss honey water benefits joint health tips living healthy manuka honey benefits monsoon health tips odia health tips raw honey raw honey benefits raw honey benefits for health raw honey health benefits skin health tips suc khoe health tips telugu health tips tips शहद शहद खाने के फायदे शहद खाली पेट खाने के फायदे
Advertisement