College Dress Outfit In Trend स्कूल खत्म होते ही कॉलेज जाने के लिए एक उत्सुकता बढ़ जाती है. खास कर लड़कियों की बात करें तो कॉलेज जाने को लेकर काफी खुश होती हैं. जिसके लिए वह काफी दिनों से तैयारिया करती हैं. हर लड़की चाहती है कि वह काफी खूबसूरत दिखे बेस्ट दिखे,
नई दिल्ली. College Dress Outfit In Trend: स्कूल खत्म होते ही कॉलेज जाने के लिए एक उत्सुकता बढ़ जाती है. खास कर लड़कियों की बात करें तो कॉलेज जाने को लेकर काफी खुश होती हैं. जिसके लिए वह काफी दिनों से तैयारिया करती हैं. हर लड़की चाहती है कि वह काफी खूबसूरत दिखे बेस्ट दिखे, जिसके लिए वह हर तरह की शॉपिंग करती हैं. ताकि खुद को अच्छा लुक दे सके. लेकिन अगर आपको समझ नहीं आ रहा है कि आप क्या पहने तो बिल्कुल भी परेशान होने की जरुरत नहीं हैं. क्योंकि हम आपके लिए लाए हैं कुछ ऐसे टिप्स जो आपकी परेशानी काफी दूर करेंगे.
स्लीवलेस टॉप
आप चाहें तो स्लीवलेस टॉप को जीन्स के साथ टीमअप कर पहन सकती हैं. इसके अलावा आप स्लीवलेस टॉप के साथ स्टोल, सनग्लास, वॉच और हाथों में दो रिंग पहनकर भी खुद को अलग स्टाइल दे सकती हैं.
फ्लोरल प्रींट
फ्लोरल प्रींट हमेशा फैशन में चलने वाला स्टाइल है, जो हमेशा ट्रेंड में रहता है. इसके ब्राइट कलर को आप ट्राई कर सकते हैं. ध्यान रखें कि अगर फ्लोरल प्रिंट पहन रही हैं, तो अक्सेसरीज कम ही पहनें
मैचिंग हैंडबैग
नया फैशन रूल यही कहता है कि शूज का कलर ड्रेस से मैच करना काफी बोरिंग और आउटडेटेड फैशन हो चुका है. इसलिए अब ज्यादा जरूरी है कि आपका हैंडबैग आपके आउटफिट के साथ मैच करता हो
मैचिंग हैंडबैग
नया फैशन रूल यही कहता है कि शूज का कलर ड्रेस से मैच करना काफी बोरिंग और आउटडेटेड फैशन हो चुका है. इसलिए अब ज्यादा जरूरी है कि आपका हैंडबैग आपके आउटफिट के साथ मैच करता हो.
https://www.youtube.com/watch?v=_vpQ0eGNz3c
Crying Help Lose Weight: रिसर्च का है दावा, शाम 7 से 10 बजे तक रोने से घटता है मोटापा