Advertisement
  • होम
  • लाइफस्टाइल
  • Christmas 2017: इस क्रिसमस पर अपने चहेतों के लिए खुद बनाइए ग्रीटिंग कार्ड

Christmas 2017: इस क्रिसमस पर अपने चहेतों के लिए खुद बनाइए ग्रीटिंग कार्ड

इस क्रिसमस अपने चहेतों को तोहफा देने के साथ-साथ हाथ से बना ग्रीटिंग कार्ड भी दीजिए. ग्रीटिंग बनाने का तरीका बहुत आसान है. हम बता रहे हैं कैसे बनाएं क्रिसमस ग्रीटिंग

Advertisement
क्रिसमस
  • December 23, 2017 3:09 pm Asia/KolkataIST, Updated 7 years ago

नई दिल्ली. क्रिसमस का त्यौहार आपके दरवाजे पर दस्तक दे रहा है ऐसे में आपने अपनों के लिए कोई खास गिफ्ट देने के बारे में सोचा है तो इसे और भी स्पेशल बना सकते हैं. जी हां अगर आपको अपने गिफ्ट को स्पेशल बनाना है तो खुद ही ग्रीटिंग बनाइये और अपनों के बीच अपनी उपस्थिति दिखाकर प्यार बरसाइये. तो सोचिए मत, उठाइये टूल्स और हो जाइये ग्रीटिंग बनाने के लिए तैयार. कैसे बनाएंगे वो हम आपको बताएंगे.

आपको चाहिए
ए4 साइज का व्हाइट पेपर
स्केच
कलर पैंसिल
और आपके दिमाग में कार्ड का खाका
तो हो जाइये तैयार

ऐसे बनाएं
ग्रीटिंग कार्ड बनाने के लिए सबसे पहले ए4 साइज पेपर को फोल्ड कर लें. इसके बाद कलर स्केच उठा लीजिए. कागज को फोल्ड करने के बाद ऊपर वाले हिस्से पर क्रिसमस ट्री बनाइये. ट्री बनाना बहुत आसान है. क्रिसमस ट्री बनाने के बाद अब इसमें ग्रीन कलर से पत्ते सजा दीजिए और इसे अलग अलग कलर्स से सजाइये. अब इसके बाद किनारों पर बेल बूटे बना दीजिए. ऊपर मैरी क्रिसमस लिखना न भूलें. यह पेज कंपलीट हो गया तो अगला पेज खोलिए. इस पेज पर सेंटा की तस्वीर बनाइये. सैंटा की तस्वीर बनाने के बाद इसे कलर से सजा दीजिए. सामने वाले हिस्से पर पूरा पेज सजाने के बाद बीच में तिरछे एंगल से शुभकामना संदेश लिखिए. पीछे वाला पेज भी इसी तरह सजाइये. और हां कार्ड पर क्रिसमस केक बनाना मत भूलें. आपका क्रिसमस विश कार्ड तैयार है.

इन तरीकों से ऑनलाइन बनाएं ग्रीटिंग कार्ड
आप चाहें तो वेबसाइट या सॉफ्टवेयर की मदद से भी कार्ड बना सकते हैं. या आप ये भी कर सकते हैं कि सीधा अपने मोबाइल डिवाइस से कार्ड बना डालिए. हम आपके लिए कुछ फ्री मोबाइल ऐप लाए हैं जो आपके काम में मदद कर सकते हैं.

क्रिसमस

ऐसे बनाएं क्रिसमस ग्रीटिंग ग्रीटिंग

एंड्रॉयड के लिए क्रिसमस कार्ड्स लाइट
क्रिसमस कार्ड्स लाइट कुछ ऐसे टेंपलेट्स्ट मुहैया कराता है जिसका इस्तेमाल आपके लिए कस्टम ग्रीटिंग कार्ड्स बनाने में किया जा सकता है. बस आप प्रोग्राम को ओपन कर मनचाही तस्वीर अपलोड कीजिए और रंग बिरंगे सजे हुए फ्रेम और टेक्स्ट की मदद से एडिट कर लीजिए.

क्रिसमस

एंड्रॉयड से ऐसे बनाएं क्रिसमस ग्रीटिंग

iOS और एंड्रॉयड के लिए टॉकिंग सांता
टॉकिंग सांता मशहूर टॉकिंग टॉम ऐप का क्रिसमस वर्जन है. तो क्यों न इसे बनाएं. चलिए देखते हैं कि ये कैसे काम करता है? बस माइक्रोफोन में कुछ बोलिए और सुनिए कि आपने जो कहा है उसे सांता कैसे मजाकिया लहजे में दोहराता है. विश्वास कीजिए, इससे आपके बच्चों का घंटों मनोरंजन होगा.

 

Christmas 2017: इस वजह से हर साल 25 दिसंबर को मनाया जाता है क्रिसमस, ये है इतिहास

Tags

Advertisement