नई दिल्ली. क्रिसमस को लेकर बच्चों में क्रेज बहुत ही ज्यादा होता है. बच्चें कई दिनों पहले से ही क्रिसमस की तैयारियां शुरू कर देते है. अगर आप इस क्रिसमस अपने बच्चें को खुश करना चाहते है. तो इस तरह से करें क्रिसमस पार्टी.
बच्चों के लिए बने सैंटा
क्रिसमस आप अपने बच्चों के लिए सैंटा बनकर उनकी विश पूरी कर सकते हैं. अपने बच्चों को सैंटा क्लॉज के लिए लेटर लिखवाये जिसमें वो अपनी गलती को स्वीकार करें साथ ही कोई विश मांगे. और उस लेटर को क्रिसमस ट्री के पास रख दें. बाद में आप लेटर पढ़ कर बच्चे की गलती भी जान सकते है और अगले दिन उनका गिफ्ट देकर उनकी विश भी पूरी कर सकते है.
क्रिसमस पर करें पजामा पार्टी
किसी होटल या रेस्टोरेंट में क्रिसमस पार्टी करने की बजाए, घर में ही करे क्रिसमस पार्टी. लेकिन इस बार पार्टी ड्रेस कोड पजामा रख सकते है. इसमें न सिर्फ आप कंफर्टेबल महसूस करेंगे बल्कि यह मजेदार भी होगा. और सभी लोग पजामा में पार्टी का एन्जॉय अच्छे से करेंगे.
गरीब बच्चों में बाटें गिफ्ट
अब तक आप अपने बच्चों के लिए सैंटा बनते आए है. लेकिन इस क्रिसमस आप अपने बच्चों को बनाए सैंटा. गरीब बच्चों को गिफ्ट दें. इससे ना केवल उन गरीब बच्चों के चेहरे पर स्माइल आएगी बल्कि आपके बच्चें भी इससे काफी खुश होंगे. साथ ही आपके बच्चों को एक अच्छी सीख भी मिलेगी.
ये भी पढ़े
क्रिसमस 2017: मिनटों में घर पर ऐसे बनाएं टेस्टी प्लम क्रिसमस केक, जानें विधि
क्रिसमस 2017: इस वजह से हर साल 25 दिसंबर को मनाया जाता है क्रिसमस, ये है इतिहास
आईसीसी बोर्ड के सभी मेंबर ने भारत के सुरक्षा कारणों से आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025…
हरप्रीत की असरदार पारी की बदौलत पंजाब ने 20 ओवरों में 7 विकेट गंवाकर 176…
नई दिल्ली: महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में मिली करारी हार के बाद अब कांग्रेस आलाकमान एक्शन…
मुंबई/नई दिल्ली: महाराष्ट्र में विधानसभा चुनाव परिणाम आए 7 दिन होने को हैं, लेकिन अभी…
बिग बॉस 18 में इस हफ्ते एक नहीं बल्कि दो-दो इविक्शन होने वाले हैं. मिड…
मध्य प्रदेश के जबलपुर से आस्था को ठेस पहुंचाने वाला एक मामला सामने आया है।…