नई दिल्ली : साल का फरवरी महीना सच्चे प्यार और लव कपल्स के लिए काफी अच्छा माना जाता है. इन दिनों वेलेंटाइन वीक मनाया जा रहा है. जिसका आज तीसरा दिन यानी 09 फरवरी को चॉकलेट डे मनाया जा रहा है. वैसे तो वेलेंटाइन वीक रोज डे के साथ शुरू होता है. जिसके अगले दिनप्रपोज डे मानाया जाता है. वहीं आज प्रेमी जोड़े एक-दूसरे के साथ चॉकलेट शेयर करके चॉकलेट डे मनाते हैं. कहा जाता है कि चॉकलेट डे पर पार्टनर को चॉकलेट देने से रिश्तें में मिठास बनी रहती है. तो ऐसे में हम आपके लिए लाए हैं, पार्टनर को चॉकलेट डे पर विश करने के लिए एक से बढ़कर एक मैसेज जिन्हें भेजकर आप चॉकलेट डे मना सकते हैं.
चॉकलेट डे आया है तेरी याद लाया है.
आ जाओ आज दिल ने तुझे फिर बुलाया है.
ऐ जाने तमन्ना सिर्फ तेरे लिए मैंने चॉकलेट का पूरा डिब्बा मंगवाया है.
हैप्पी चॉकलेट डे
मिठा इंतजार और इंतजार से भी यार मीठा,
मिठा यार और यार से भी प्यार मीठा,
मीठा प्यार और प्यार से मीठी अपनी यारी,
Happy Chocolate Day My Dear Friend
मुझे इन राहों में तेरा साथ चाहिए
तन्हाइयों में तेरा हाथ चाहिए
खुशियों से भरे इस संसार में तेरा प्यार चाहिए
हैप्पी चॉकलेट डे
प्यार ❤ का त्योंहार है आया,
संग अपने है खुशियाँ लाया,
आओ मिलकर मनायें इसे…
कोई भी रंग रहे ना फिका,
पर सबसे पहले करलो कुछ मुह मिठा
दिल हमारा चॉकलेट की तरह नाजुक…
तुम उसमे ड्राई फ्रिउट्स का तड़का…
लाइफ होगी फ्रूट एंड नट जैसी…
अगर मिल गयी गर्लफ्रेंड तेरी जैसी…
चॉकलेट डे मुबारक…
तुम्हारे लिए बेस्ट चॉकलेट खरीदना था
कई दुकानों के चक्कर लगाए
लेकिन ऐसी कोई चॉकलेट मिली ही नहीं
जो तुम्हारी स्माइल से ज्यादा मीठी हो
हैप्पी चॉकलेट डे
बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा बिधूड़ी के बयान से खुश नहीं हैं. भाजपा उनका टिकट काट…
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, शख्स ने बताया कि उसने किसी मगरमच्छ को नहीं मारा या…
प्रियंका ने बुधवार को मीडिया से बात करते हुए कहा कि उनका बयान बेतुका है।…
महिलाओं ने किसी कारणवश अब तक मंईयां सम्मान योजना के लिए आवेदन नहीं किया है,…
मता बनर्जी की TMC ने AAP को समर्थन देने का ऐलान किया है। अरविंद केजरीवाल…
टेलीविजन की डेली सोप क्वीन कही जाने वाली मशहूर प्रोड्यूसर एकता कपूर ने हाल ही…