Advertisement
  • होम
  • लाइफस्टाइल
  • Happy Chocolate Day 2018: व्हाट्सएप, फेसबुक और SMS पर अपने दोस्तों, गर्लफ्रेंड और ब्वॉयफ्रेंड को चॉकलेटी मैसेजेस से करें विश

Happy Chocolate Day 2018: व्हाट्सएप, फेसबुक और SMS पर अपने दोस्तों, गर्लफ्रेंड और ब्वॉयफ्रेंड को चॉकलेटी मैसेजेस से करें विश

Happy Chocolate Day 2018: रोज डे और प्रपोज डे के बाद अब अपनी गर्लफ्रेंड और बॉयफ्रेंड को बारी है चॉकलेट देने की. एक चॉकलेट आपके हर बिगड़े काम सही कर सकती है. अपने दिल का हाल बताने के लिए, किसी को मनाने के लिए चॉकलेट बहुत बड़ा काम करती है. इस चॉकलेट डे आप भी अपने किसी खास को चॉकलेट के साथ भेजे स्वीट से संदेश जिसे पढ़कर उनका दिन भी और मीठा बन जाएगा.

Advertisement
  • February 8, 2018 5:34 pm Asia/KolkataIST, Updated 7 years ago

मुंबई. रोज डे और प्रपोज डे के बाद अब बारी है चॉकलेट डे की. अपनी गर्लफ्रेंड को मनाना हो तो उन्हें उनकी पंसद की चॉकलेट दें, किसी से प्यार का इजहार करना हो तो फूलों के साथ चॉकलेट एक अच्छा ऑप्शन हो सकता है. चॉकलेट बड़े से लेकर छोटे बच्चों की फेवरेट है. कुछ मीठा खाने का मन करें तो सबसे पहले हमारे मन में चॉकलेट का ही नाम याद आता है. अगर आप पहली बार डेट पर जा रहे हैं तो चॉकलेट ले जाते है. चॉकलेट हमारी हर मुसीबत को आसान बना देती है. देखा कितने काम आती है यह चॉकलेट. वैलेंटाइन वीक में भी एक दिन चॉकलेट डे का है.

आप भी अपने गर्लफ्रेंड या बॉयफ्रेंड को चॉकलेट देकर अपने प्यार को और भी मीठा बना सकते है. इस दिन आप अपने दोस्तों को भी चॉकलेट दे. उनके बिना आपकी लाइफ अधूरी हैं और हां अपने परिवार को भी चॉकलेट देना ना भूले आखिर उन्हीं की वजह से तो आप इस जीवन में आए है. हर साल 9 फरवरी को हम चॉकलेट डे के रूप में मनाते हैं, जो वेलेंटाइन वीक का एक खास दिन है इस दिन खासतौर पर प्यार करने वाले एक-दूसरे को चॉकलेट भेंट कर अपने दिल की बात कहते हैं. वैसे तो लड़कियो को चॉकलेट बहुत पंसद होती है और अब तो मार्केट में चॉकलेट की अलग अलग टेस्ट और फ्लेवर भी आ गए है. वाइट चॉकलेट, डार्क चॉकलेट, मिल्क चॉकलेट में से जो भी आपकी गर्लफ्रेंड को पंसद हो वो उन्हें गिफ्ट करें. आप भी अपने दोस्तों, रिश्तेदारों और फैमिली को चॉकलेट डे पर स्वीट मैसेजेस के साथ चॉकलेट भेज कर विश कर सकते हैं.

Propose Day 2018: जब लड़के ने मॉल में सरेआम लड़की को बोला I Love You, फिर हुआ कुछ ऐसा कि लोग बोले Are You Ok

Valentine Week List 2018: वैलेंटाइन वीक के हर दिन को ऐसे बनाएं अपने पार्टनर के लिए स्पेशल

Tags

Advertisement