Cervical Cancer: सर्वाइकल कैंसर से बचा सकती है ये वैक्सीन, जानें किसको कितनी लेनी चाहिए इसकी डोज

नई दिल्लीः जानी-मानी अभिनेत्री पूनम पांडे का सर्वाइकल कैंसर के कारण से निधन हो गया है। एक्ट्रेस ने 32 वर्ष की उम्र में दुनिया को अलविदा कह दिया। अभिनेत्री के निधन की खबर सामने आने के बाद से ही हर कोई हैरान है। बता दें कि सर्वाइकल कैंसर महिलाओं में होने वाले कैंसर(Cervical Cancer) में […]

Advertisement
Cervical Cancer: सर्वाइकल कैंसर से बचा सकती है ये वैक्सीन, जानें किसको कितनी लेनी चाहिए इसकी डोज

Janhvi Srivastav

  • February 2, 2024 10:18 pm Asia/KolkataIST, Updated 10 months ago

नई दिल्लीः जानी-मानी अभिनेत्री पूनम पांडे का सर्वाइकल कैंसर के कारण से निधन हो गया है। एक्ट्रेस ने 32 वर्ष की उम्र में दुनिया को अलविदा कह दिया। अभिनेत्री के निधन की खबर सामने आने के बाद से ही हर कोई हैरान है। बता दें कि सर्वाइकल कैंसर महिलाओं में होने वाले कैंसर(Cervical Cancer) में दूसरे नंबर पर है. भारत में 11% महिलाओं की मौत सर्विक्स कैंसर से हो जाती है।

जानकारी दे दें कि WHO ने हाल ही में जो आंकड़े जारी किए हैं उस के अनुसार, भारत में साल 2022 में कैंसर के कुल मामले 14 लाख 13, 000 के लगभग दर्ज हुए हैं। इस दौरान इनमें से 9 लाख 16 हजार लोगों की मौत हो गई और भारत में इस वक्त कुल कैंसर मरीजों की संख्या करीब 33 लाख है। वहीं, महिलाओं में पहले नंबर पर ब्रेस्ट कैंसर के मामले पाए जाते हैं। दरअसल, भारत में महिलाओं में पाए जाने वाले कुल कैंसर में से 26 प्रतिशत केस ब्रेस्ट कैंसर के हैं और दूसरे नंबर पर सर्वाइकल कैंसर आता है। इसकी शिकार महिलाओं में से 17% से ज्यादा महिलाओं को सर्वाइकल कैंसर हुआ, इनमें से करीब 11% की मौत हो गई।

ये वैक्सीन बचा सकती है सर्वाइकल कैंसर से

जानकारी दे दें कि सर्वाइकल कैंसर से बचाव के लिए वैक्सीन(Cervical Cancer) मौजूद है। यह वैक्सीन Guardasil अमेरिका से आयात होती है और इसके दो वर्जन है। एक वर्जन है गार्डासिल, इसकी 4 हजार की एक डोज होती है। वहीं, दूसरी वर्जन है Guardasil-9, इसकी हर डोज 9 हजार रुपये की है। इसके अलावा महिला की उम्र जितनी कम हो उतनी कम डोज से काम चल जाता है।

कितनी उम्र में कितनी डोज लगती है?

9 – 14 साल :- 02 डोज
15 – 26 साल :-03 डोज
27 – 45 उम्र :-डॉक्टर से जरूर पूछें कि लगाने से फायदा होगा या नहीं?

बन गई सर्वाइकल कैंसर की वैक्सीन

कुछ दिनों पहले ही फार्मा कंपनी सीरम इंस्टिट्यूट में भारत में Cervavac के नाम से सर्वाइकल कैंसर की वैक्सीन बनाई है। इसमें वैक्सीन की कीमत ₹2000 प्रति डोज रखी गई है और सरकार ने एक दिन पहले बजट में 9-14 साल की लड़कियों को ये वैक्सीन मुफ्त लगाने का फैसला किया है।

ALSO READ:

Advertisement