Weight Loss Diet: आज के दौर में तेजी से वजन कम करना हर किसी का सपना है. सही खान-पान के जरिए न सिर्फ आप अपने शरीर को फिट रख सकते हैं बल्कि महज एक महीने में अपना वजन भी घटा सकते हैं. हालांकि कई लोग गलत खाद्य पदार्थों का चयन कर लेते हैं जो सेहत को नुकसान पहुंचाने के साथ-साथ वजन बढ़ाने का कारण बनते हैं. अगर आप भी जल्दी और सुरक्षित तरीके से वजन कम करना चाहते हैं तो यहां जानिए उन बेहतरीन चीजों के बारे में जो आपकी डाइट का हिस्सा बन सकती हैं.

1. हरी सब्जियां और फल

वजन घटाने की शुरुआत हरी पत्तेदार सब्जियों और ताजे फलों से करें. पालक, ब्रोकली और गोभी जैसी सब्जियां फाइबर से भरपूर होती हैं जो पेट को देर तक भरा रखती हैं और भूख को नियंत्रित करती हैं. इसके साथ ही सेब, संतरा और कीवी जैसे फल एंटीऑक्सीडेंट और विटामिन से युक्त होते हैं. जो मोटापे से लड़ने में मदद करते हैं. रोजाना खाने से पहले एक कटोरी सलाद जरूर लें.

2. दालें

मूंग, मसूर और चने की दाल न सिर्फ स्वाद में लाजवाब होती हैं बल्कि वजन घटाने में भी कारगर साबित होती हैं. इनमें मौजूद प्रोटीन मांसपेशियों को मजबूती देता है. जबकि फाइबर भूख को काबू में रखता है. रोजाना एक कटोरी दाल का सेवन आपके मेटाबॉलिज्म को बढ़ावा देगा.

3. नट्स और बीज

बादाम, काजू, अलसी और चिया बीज जैसे नट्स और सीड्स वजन कम करने का शानदार जरिया हैं. इनमें हेल्दी फैट, प्रोटीन और फाइबर होता है, जो पाचन को बेहतर बनाता है और ओवरईटिंग से रोकता है. सुबह के नाश्ते में इन्हें शामिल करें.

4. ओट्स

सुबह के नाश्ते में ओटमील लेना वजन घटाने का आसान और प्रभावी तरीका है. इसमें मौजूद फाइबर आपको लंबे समय तक तृप्त रखता है और अनावश्यक कैलोरी से बचाता है. इसे दूध या फलों के साथ मिलाकर खाएं.

5. ग्रीन टी और ब्लैक कॉफी

ग्रीन टी के एंटीऑक्सीडेंट और ब्लैक कॉफी का कैफीन मेटाबॉलिज्म को तेज करते हैं. ये दोनों पेय वसा को जलाने में मदद करते हैं और दिनभर ऊर्जा बनाए रखते हैं. रोजाना 2-3 कप पीना फायदेमंद हो सकता है.

6. प्रोटीन से भरपूर मछली और अंडे

सैल्मन, सार्डिन और उबले अंडे प्रोटीन के बेहतरीन स्रोत हैं. सीमित मात्रा में इनका सेवन न सिर्फ वजन कम करता है बल्कि मांसपेशियों को भी मजबूत बनाता है. इन्हें सप्ताह में 2-3 बार शामिल करें.

7. पानी

दिनभर खूब सारा पानी पीना न भूलें. यह शरीर से विषाक्त पदार्थों को बाहर निकालता है हाइड्रेशन बनाए रखता है और भूख को कम करता है. रोजाना कम से कम 8-10 गिलास पानी जरूर पिएं.

इन चीजों को अपनी डाइट में शामिल करने से पहले किसी पोषण विशेषज्ञ से सलाह लें. हर व्यक्ति का शरीर अलग होता है इसलिए अपनी जरूरतों के हिसाब से डाइट प्लान बनाएं. सही खान-पान और नियमित व्यायाम के साथ आप एक महीने में अपने वजन में सकारात्मक बदलाव देख सकते हैं.

यह भी पढे़ं- सस्ती हवाई यात्रा के लिए महिला ने रचा अनोखा ड्रामा, नकली ‘प्रेग्नेंसी’ से बचाए पैसे…खबर जानकर चौंक जाएगें आप