Advertisement
  • होम
  • लाइफस्टाइल
  • Buddha Purnima 2019: आज बु्द्ध पूर्णिमा के मौके पर जानें भगवान गौतम बुद्ध के उपदेश और कोट्स

Buddha Purnima 2019: आज बु्द्ध पूर्णिमा के मौके पर जानें भगवान गौतम बुद्ध के उपदेश और कोट्स

Buddha Purnima 2019: अपने विचारों से शांति का संदेश देने वालें महात्मा बुद्ध की जयंती आज पूरा देश मना रहा है. बुद्ध भगवान की जंयती बौध धर्म के अलावा हिन्दूओं के लिए भी बेहद ही खास होता है. उनके जंयती पर जानें महात्मा बुद्ध के विचार जिसे अपनाने से जीवन में सफलता मिलती है.

Advertisement
  • May 18, 2019 2:11 pm Asia/KolkataIST, Updated 6 years ago

नई दिल्ली.अपने विचारों से शांति का संदेश देने वालें महात्मा बुद्ध की जयंती आज पूरा देश मना रहा है. बुद्ध भगवान की जंयती बौध धर्म के अलावा हिन्दूओं के लिए भी बेहद ही खास होता है. बुद्ध पूर्णिमा को बुद्ध जयंती और वेसाक’ उत्सव के रूप में मनाया जाता है. मान्यता है कि महात्मा बुद्ध को बोधि वृक्ष के निचे ज्ञान की प्राप्त हुई थी और उसी दिन उनका निर्वाण हुआ था. मालूम हो बुद्ध भगवान का नाम सिद्धार्थ गौतम था. वह एक राजकुमार थे जिसके बाद उन्होंने सारे सुख सुविधाओं को छोड़ कर ज्ञान की खोज में जंगल की ओर निकल पड़े थें. बुद्ध भगवान बिहार में स्थित महाबोधि मंदिर के वृक्ष के निचे कठिन तपस्या के बाद उन्हें ज्ञान की प्राप्ती हुई थी. बाद में उनकी शिक्षा को उनके अनुयायियों ने पूरी दुनियां में फैलाया.

उनके जन्मदिन पर जानें महात्मा बुद्ध के विचार जिसे अपनाने से जीवन में सफलता मिलती है.

  1. अतीत पर ध्यान केन्द्रित मत करो, भविष्य का सपना भी मत देखो, वर्तमान क्षण पर ध्यान केंद्रित करो.
  2. वह व्यक्ति जो 50 लोगों को प्यार करता है, 50 दुखों से घिरा होता है, जो किसी से भी प्यार नहीं करता है उसे कोई संकट नहीं है.
  3. तुम अपने क्रोध के लिए दंड नहीं पाओगे, तुम अपने क्रोध द्वारा दंड पाओगे.
  4. स्वास्थ्य सबसे बड़ा उपहार है, संतोष सबसे बड़ा धन है, वफ़ादारी सबसे बड़ा सम्बन्ध है.
  5. किसी जंगली जानवर की अपेक्षा एक कपटी और दुष्ट मित्र से ज्यादा डरना चाहिए, जानवर तो बस आपके शरीर को नुकसान पहुंचा सकता है, पर एक बुरा मित्र आपकी बुद्धि को नुकसान पहुंचा सकता है.

गुरु मंत्र: कामयाबी और नाकामयाबी का कुंडली से कनेक्शन और अचूक उपाय

गुरु मंत्र: बुरे सपनों के डर से मुक्ति पाने के ज्योतिष उपाय जानिए

 

Tags

Advertisement