Advertisement
  • होम
  • लाइफस्टाइल
  • Bollywood Holi Song 2019: होली की मस्ती को चौगुना कर देंगे बॉलीवुड के ये 10 सुपरहिट होली स्पेशल गाने

Bollywood Holi Song 2019: होली की मस्ती को चौगुना कर देंगे बॉलीवुड के ये 10 सुपरहिट होली स्पेशल गाने

Bollywood holi song 2019: इस साल होली का त्योहार 20 और 21 मार्च को मनाया जाएगा. फागुन के महीने में आने वाले रंगों के त्योहार को न सिर्फ देशभर में बल्कि अब विदेशों में भी खूब धूम धाम से मनाया जाता है. आज हम आपको बॉलीवुड होली स्पेशल गाने सुनाने जा रहे हैं.

Advertisement
Best Bollywood Superhit Hindi DJ mix Songs Holi Colors Special Songs for 2019
  • March 13, 2019 6:06 pm Asia/KolkataIST, Updated 6 years ago

नई दिल्ली. Bollywood Holi Song 2019: हिंदुओं का पवित्र त्योहार होली इस साल 20 और 21 मार्च को देशभर में मनाया जाएगा. मथुरा और वृंदावन में तो होली का जश्न शुरू भी हो चुका है. होली को रंगो का त्योहार भी कहा जाता है. फागुन के महीनें में आने वाले होली का त्योहार न सिर्फ देशभर में बल्कि अब विदेशों में भी खूब धूम धाम से मनाया जाता है. होली के दिन लोग एक-दूसरों को गुलाल और रंग लगाकर होली विश करते हैं. इसके अलावा चारों तरफ होली के गानों पर लोग थिरकते हुए भी नजर आते हैं. आज हम आपको होली के कुछ सुपरहिट और होली स्पेशल डीजे मिक्स सॉन्ग सुनाने जा रहे हैं.

होली का त्योहार हिंदुओं के पावन और महत्वपूर्ण त्योहारों में से एक है. इस साल 20 मार्च को होलिका जलाई जाएगी, जिसे होलिका दहन भी कहते हैं. वहीं 21 मार्च को देश भर में होली का त्योहार मनाया जाएगा. होली का त्योहार हर साल फागुन मास के महीने में मनाया जाता है. इस दिन एक दूसरे से दुश्मनी भुलाकर आपस में गले लगाकर होली का रंग लगाते हैं और होली विश करते हैं. होली के मौके पर आपको घर-घर से होली स्पेशल गाने सुनने को मिलते है.

बॉलीवुड में शुरू से ही होली का त्योहार धूमधाम से मनाया जाता रहा है, चाहे वो पर्दे पर हो या फिर रियल लाइफ में. किशोर कुमार के चल जा रे हट नटखट गाने से लेकर अमिताभ बच्चन के रंगे बरसे, होली खेले रघुवीरा, बलम पिचकारी होली स्पेशल गाने तक होली केे ये स्पेशल गाने इस बार भी होली की मस्ती को चौगुना कर देंगे.

https://youtu.be/7z_33lMboxk

https://youtu.be/de_77yaBQls

Holi 2019 Images Messages: फेसबुक और व्हाट्सएप पर भेजें होली के मैसेज, GIF, HD फोटो और ग्रीटिंग्स

Holashtak 2019: जानें कब से शुरू होगा होलाष्टक, इन दिनों भूलकर भी न करें कोई शुभ काम

Tags

Advertisement