Advertisement
  • होम
  • लाइफस्टाइल
  • लीवर से पेट तक, एक ब्लड टेस्ट देगा 8 तरह के कैंसर की जानकारी, यहां पढ़िए पूरी रिपोर्ट

लीवर से पेट तक, एक ब्लड टेस्ट देगा 8 तरह के कैंसर की जानकारी, यहां पढ़िए पूरी रिपोर्ट

मेडिकल सांइस दिन प्रतिदिन तरक्की करता जा रहा है. दरअसल, हाल ही में ऑस्ट्रेलिया के वाल्टर एंड एलिजा हॉल इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल ने एक ऐसी रिसर्च की है जिसमें 8 अलग-अलग तरह के कैंसर की पहचान के लिए सिर्फ एक ही ब्लड टेस्ट किया जाएगा.

Advertisement
Blood test for cancer
  • January 20, 2018 3:49 pm Asia/KolkataIST, Updated 7 years ago

नई दिल्ली: समय के साथ मेडिकल सांइस दिन प्रतिदिन तरक्की करता जा रहा है जिससे लोग घातक बीमारियों से निजात पा रहे हैं वहीं समय से पहले ही उन बीमारियों की रोकथाम करने में भी सहायता मिल रही है. दरअसल, हाल ही में ऑस्ट्रेलिया के वाल्टर एंड एलिजा हॉल इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल ने एक ऐसी रिसर्च की है जिसमें 8 अलग-अलग तरह के कैंसर की पहचान के लिए सिर्फ एक ही ब्लड टेस्ट किया जाएगा.

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, ऑस्ट्रेलिया के वाल्टर एंड एलिजा हॉल इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल रिसर्च ने बताया कि हाल ही में हुआ यह नया परीक्षण लीवर, पेट, पैंक्रियाज, ऑसोफोगस, आंत, फेफड़ों, अंडाशय और स्तन कैंसर के शुरूआती दौर में ही पता लगा सकेगा. दरअसल, इस नए ब्लड टेस्ट के जरिए इन सभी 8 तरह के कैंसरों की शरीर में फैलकर घातक रूप लेने से पहले ही पहचान हो सकेगी जो कई लोगों के लिए एक जीवनदान जैसा होगा.

इस मामले में मेडिकल संस्थान के प्रोफेसर जेयने टाई ने बताया कि, नए परिक्षण में दूसरे कई तरह के ट्यूमर प्रकारों की जांच के लिए सिर्फ एक बार ही परिक्षण की जरूरत होगी. गौरतलब है कि साइंस जर्नल में नए रक्त परीक्षण के बारे में जानकारी प्रकाशित हुई है.बता दें कि कैंसर जैसा रोग लगने पर मरीज के जिंदा बचने की उम्मीद सिर्फ यह देखकर बताई जा सकती है कि मरीज के शरीर में कैंसर किस स्टेज पर पहुंच चुका है. जितना जल्दी इस बारे में पता चलता है उतनी ही मरीज के बचने की उम्मीद ज्यादा बढ़ जाती है. इसी वजह से हमे वर्तमान में ऐसे ब्लड टेस्ट की काफी जरूरत है जो शुरू में ही शरीर में फैल चुके कैंसर का पता लगा सके.

इन पांच वजहों से खराब होता है आपका लीवर, जानिए बचाव के उपाय

बुढापे में नहीं बनना चाहते किसी पर बोझ, बीमारियों के चलते वृद्ध दंपत्ति ने राष्ट्रपति को पत्र लिखकर मांगी इच्छा मृत्यु

Tags

Advertisement