नई दिल्ली : हर साल करोड़ों की तादाद में विदेशी टूरिस्ट भारत घूमने आते हैं. भारत हमेशा से अपने संस्कृति और अपने आर्किटेक को लेकर विश्व भर में प्रसिद्ध है. यही नहीं सभी 6 मौसमों को अपने में समेटे भारत की धरती कई प्राकृतिक खजानों से भी भरी है. भारत की प्राकृतिक सुंदरता भी एक […]
नई दिल्ली : हर साल करोड़ों की तादाद में विदेशी टूरिस्ट भारत घूमने आते हैं. भारत हमेशा से अपने संस्कृति और अपने आर्किटेक को लेकर विश्व भर में प्रसिद्ध है. यही नहीं सभी 6 मौसमों को अपने में समेटे भारत की धरती कई प्राकृतिक खजानों से भी भरी है. भारत की प्राकृतिक सुंदरता भी एक कारण है कि लोग इसकी ओर खींचे चले आते हैं.
TIME मैगजीन ने इस साल यानी 2022 के लिए दुनिया की सबसे बेहतरीन डेस्टिनेशन की सूची जारी की है. इस लिस्ट में दुनिया भर के ऐसे 50 टूरिस्ट डेस्टिनेशंस को जगह दी गई है जो टूरिस्ट को कुछ नया और दिलचस्प अनुभव करने का मौका देते हैं. खास बात ये है कि इसमें भारत की भी दो डेस्टिनेशंस को शामिल किया गया है. आज हम आपको इन दो जगहों के बारे में बताने जा रहे हैं.
इन दो डेस्टिनेशन में सबसे पहला नाम है भारत के दक्षिण-पश्चिम तट पर बसे राज्य केरल का. वाकई यह दुनिया के सबसे खूबसूरत राज्यों में से एक है. यहां शानदार समुद्र तट, धार्मिक स्थल और ढेरों टूरिस्ट स्पॉट इसकी खूबसूरती को निखारते हैं. अलेप्पी में स्थित आयुर्वेदिक केंद्र ‘अमाल टमारा’ मेडिटेशन सालों से योग की प्रैक्टिस करवा रहा है. राज्य का कारवां पार्क ‘कारवां मिडोज़’ भी जल्द ही वैगामॉन नाम की जगह पर खुलने जा रहा है. हर साल करीब 1,000 से ज्यादा कैम्पर्स केरल की ओर आकर्षित होते हैं.
इस लिस्ट में दूसरा प्लेस है गुजरात का अहमदाबाद शहर. बता दें, अहमदाबाद को भारत की पहली ‘वर्ल्ड हेरीटेज सिटी’ का नाम भी दिया गया है. यहां साबरमती नदी के तट पर 36 एकड़ तक फैले गांधी आश्रम से नौ दिन तक चलने वाले नवरात्रि सेलिब्रेशन विश्व का मुख्य आकर्षण है. इसे दुनिया का सबसे बड़ा डांस फेस्टिवल कहा जाता है जो हर साल 26 सितंबर से 05 अक्टूबर तक मनाया जाता है. अहमदाबाद की ‘गुजरात साइंस सिटी’ पिछले साल तीन ख़ास प्रोजेक्ट्स लॉन्च कर चुकी है. इन जगहों में 20 एकड़ का एक नेचर पार्क, चेस खेलने और योग प्रैक्टिस के लिए ख़ास जगह और रोबोट गैलरी और साइंस सिटी का नया एक्वेरियम भी बनाया गया है.
महाराष्ट्र: पूछताछ के लिए ईडी कार्यालय पहुंचे संजय राउत, कहा- जिंदगी में कभी गलत काम नहीं किया