Advertisement
  • होम
  • लाइफस्टाइल
  • Best Hill Stations: कम बजट में जाएं इन पांच खूबसूरत हिल स्टेशन पर, भूल जाएंगे शिमला

Best Hill Stations: कम बजट में जाएं इन पांच खूबसूरत हिल स्टेशन पर, भूल जाएंगे शिमला

नई दिल्ली: ठंड में घूमने का अपना ही मजा है। अगर आप सर्दियों का ये मौसम खत्म होने के पहले किसी हिल स्टेशन पर जाना चाहते हैं, तो भारत में कुछ ऐसे हिल स्टेशन हैं। जहां आप फरवरी के मौसम में जा सकते हैं। चलिए अब जानते हैं ऐसे ही खूबसूरत हिल स्टेशन के बारें […]

Advertisement
Best Hill Stations
  • February 3, 2024 5:32 pm Asia/KolkataIST, Updated 11 months ago

नई दिल्ली: ठंड में घूमने का अपना ही मजा है। अगर आप सर्दियों का ये मौसम खत्म होने के पहले किसी हिल स्टेशन पर जाना चाहते हैं, तो भारत में कुछ ऐसे हिल स्टेशन हैं। जहां आप फरवरी के मौसम में जा सकते हैं। चलिए अब जानते हैं ऐसे ही खूबसूरत हिल स्टेशन के बारें में, जहां पर आप(Best Hill Stations) कम बजट में अपना टूर प्लान कर सकते हैं।

कसोल

फरवरी के इस शानदार मौसम में घुमने के लिए कसोल सबसे बेस्ट हिल स्टेशन हो सकता है। बता दें कि हिमाचल प्रदेश के कुल्लू जिले में बसा कसोल बहुत ही छोटी और खूबसूरत है। आप यहां पर खीरगंगा ट्रेक पर ट्रेकिंग एक्टिविटी का लुत्फ उठा सकते हैं और कसोल में रिवरसाइड(Best Hill Stations) कैंपेनिंग के मजे भी ले सकते हैं।

औली

उत्तराखंड का औली भी बेहद ही खूबसूरत और शांत है। औली की नेचुरल ब्यूटी, जंगली फूल और हरी-भरी वनस्पतियां और बर्फ से ढके पहाड़ आपके मन को मोह लेंगी। औली को मिनी स्विट्जरलैंड भी कहते हैं। यहां पर फरवरी में बर्फबारी शुरू होती है, जो कि मार्च लास्ट तक चलती है। इस दौरान यहां आप स्नो मोटरबाइकिंग-स्नोबोर्डिंग, स्कीइंग, स्लेजिंग और स्केटिंग का लुत्फ उठा सकते हैं।

बिनसर

बिनसर जो कि उत्तराखंड के अल्मोड़ा में बसा हुआ है। यह बेहद खूबसूरत हिल स्टेशन है। बिनसर में आप पहाड़, जंगल और रोमांचक जगह जीरो पॉइंट का मजा उठा सकते हैं। हालांकि वाइल्डलाइफ सेंचुरी में बसी इस जगह पहुंचने के लिए करीब दो किलोमीटर जंगल के बीच से चढ़ाई करनी पड़ती है।

भीमताल

भीमताल(नैनीताल) झरनों के लिए फेमस है। यहां पर फरवरी में दुनियाभर से टूरिस्ट यहां आते हैं और यह जगह रहने-खाने, घूमने-फिरने के लिहाज से काफी सस्ती है। प्रकृति से प्यार करने वालों के लिए यह जगह बहुत ही खास होने वाली है। यहां पर आप भीमताल झील-भीमताल द्वीप, सैयद बाबा की मजार, भीमेश्वर महादेव मंदिर जैसी जगहों पर घूमने जा सकते हैं और यह जगह इतनी खूबसूरत हैं कि इसे नैनीताल की छोटी बहन कहते हैं।

ALSO READ:

Advertisement