Advertisement

Best Destinations In Lakshadweep: लक्षद्वीप के ये 5 डेस्टिनेशंस विदेशों से भी ज्यादा सुंदर, यहां नहीं घूमे तो…

नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जब से भारत के द्वीपसमूह लक्षद्वीप का दौरा करके आए हैं, तब से लगभग हर हिंदूस्तानी लक्षद्वीप जाने का सोच रहा है. सोचे भी क्यों न, लक्षद्वीप की खूबसूरती है ही ऐसी कि सबको अपनी तरफ आकर्शित कर लेती है. यहां आप मिनिकॉय आयलैंड, कवरत्ती आयलैंड, अगत्ती आयलैंड, पिट्टी बर्ड […]

Advertisement
Best Destinations In Lakshadweep: लक्षद्वीप के ये 5 डेस्टिनेशंस विदेशों से भी ज्यादा सुंदर, यहां नहीं घूमे तो…
  • January 9, 2024 5:42 pm Asia/KolkataIST, Updated 11 months ago

नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जब से भारत के द्वीपसमूह लक्षद्वीप का दौरा करके आए हैं, तब से लगभग हर हिंदूस्तानी लक्षद्वीप जाने का सोच रहा है. सोचे भी क्यों न, लक्षद्वीप की खूबसूरती है ही ऐसी कि सबको अपनी तरफ आकर्शित कर लेती है. यहां आप मिनिकॉय आयलैंड, कवरत्ती आयलैंड, अगत्ती आयलैंड, पिट्टी बर्ड सैंक्चुरी और अमीनी बीच जैसी अनोखी जगहों पर घूमने का लुफ्त उठा सकते हैं. वहीं, अगर आप वॉटर स्पॉर्ट्स के शौकीन हैं तो स्कूबा डाइविंग, स्नॉर्क्लिंग, वॉटर सर्फिंग, कायाकिंग और कैनोइंग भी यहां ट्राई कर सकते हैं. अब अगर आपने भी लक्षद्वीप घूमने का प्लान बना लिया है, तो हमारी बताई गई इन 5 जगहों (Best Destinations In Lakshadweep) पर जरूर जाएं.

लक्षद्वीप में घूमने की 5 जगहें (5 Best Destinations In Lakshadweep)

कवरात्ती आयलैंड

लक्षद्वीप जाकर अगर आपने सफेद रेत वाले कवरात्ती आयलैंड नहीं घूमा, तो बहुत कुछ मिस कर दिया है. यहां पर सबसे खूबसूरत सनसेट देखने को मिलता है. कवरात्ती आयरलैंड में आप से कम दो दिन तक रुक सकते हैं. यहां के बीच बेहद शांत होते हैं. ऐसे में अगर आप सुकून की तलाश में कहीं जाना चाहते हैं, तो कवरात्ती आयलैंड आपके लिए बेस्ट साबित हो सकता है.

मिनिकॉय आयलैंड

मिनिकॉय आयलैंड (Minicoy Island) बोट राइड और साइटसीइंग के लिए मशहूर हैं. यहां आप इनका लुफ्ट उठा सकते हैं. यहां आप 2 दिन का ट्रिप प्लान कर सकते हैं. बता दें कि इस आयलैंड का खाना भी बेहद स्वादिष्ट है.

मरीन म्यूजियम

इस मयूजियम में जाकर आप अंडरवॉटर दुनिया का लुफ्त उठा सकते हैं. मरीन म्यूजियम में आप एक से दो घंटे तक रुक सकते हैं. यहां आपको शार्क के स्केलेटन से लेकर अनेक मछलियां देखने को मिलेंगी.

पिट्टी बर्ड सैंक्चुरी

काल्पेनी आयलैंड से कुछ ही दूरी पर पिट्टीबर्ड सैंक्चुरी है. इस सैंक्चुरी पर आपको अलग-अलग तरह के पक्षी नजर आएंगे. स्नॉर्क्लिंग के लिए भी यह बहुत अच्छी जगह है. इस जगह पर आप दो-तीन घंटे आराम से बिता सकते हैं.

अमीनी बीच

लक्षद्वीप का अमीनी बीच स्कूबा डाइविंग के लिए मशहूर है. यहां आप अलग-अलग एडवेंचरस एक्टिविटीज कर सकते हैं. इस बीच पर आप स्नॉर्क्लिंग, रीफ वॉकिंग और कायाकिंग का भी मजा ले सकते हैं. अमीनी बीच पर 6-7 घंटे आराम से बीता सकते हैं.


Also Read:

Advertisement