नई दिल्ली, कान का दर्द बढ़ जाए तो बहुत ही असहनीय होता है. कभी-कभी कान में दर्द होने की वजह से ठीक से सुनाई भी नहीं देता है. कुछ लोगों के कान से तरल पदार्थ भी निकलने लगता है. कान दर्द की वजह से रुक-रुक कर सुनाई देना, बुखार आना, सोने में दिक्कत, कान में […]
नई दिल्ली, कान का दर्द बढ़ जाए तो बहुत ही असहनीय होता है. कभी-कभी कान में दर्द होने की वजह से ठीक से सुनाई भी नहीं देता है. कुछ लोगों के कान से तरल पदार्थ भी निकलने लगता है. कान दर्द की वजह से रुक-रुक कर सुनाई देना, बुखार आना, सोने में दिक्कत, कान में खिंचाव, चिड़चिड़ापन, सिर दर्द और भूख में कमी जैसे लक्षण दिखाई देने लगते हैं. कई बार दांत में दर्द होने की वजह से भी कान में दर्द होने लगता है. अचानक कान में दर्द होने पर कुछ आसान घरेलू उपायों की मदद से राहत पाई जा सकती है, लेकिन, ध्यान रखें कि कान में दर्द अधिक होने पर या ज्यादा दिन तक दर्द रहने पर आप डॉक्टर को ज़रूर दिखा लें. कान के दर्द से छुटकारा पाने के लिए आप ये घरेलु उपाय अपना सकते हैं:
तुलसी को औषधीय गुणों से भरपूर माना जाता है और तुलसी के रस को कान में डालने से कान के दर्द से निजात पाया जा सकता है. इसके लिए बस आपको तुलसी की ताजा पत्तियों का रस निकाल कर 1-2 बूंद कान में डालना है, ऐसा करने से आपको 2 से 3 दिन में राहत मिल जाएगी.
कान के दर्द से राहत दिलाने में प्याज बहुत कारगर साबित होता है. इसके लिए आपको एक चम्मच प्याज का रस हल्का गुनगुना करना है और इसकी 2-3 बूंद कान में डालनी है, आप इसे दिन में 2-3 बार करें, इससे आपको कान के दर्द में आराम मिल सकता है.
कान के दर्द से मुक्ति पाने के लिए लहसुन की 5-6 कली मीठे तेल में डालकर पका लें, फिर हल्का गुनगुना होने के बाद इस तेल को कान में 2-3 बूंद डाल लें. इससे कान में होने वाले दर्द से बहुत ही कम समय में छुटकारा पाया जा सकता है.
कान में दर्द होने पर आप पिपरमिंट का भी इस्तेमाल कर सकते हैं, इसके लिए आप पिपरमेंट की ताजी पत्तियों के रस को निकाल कर 1-2 बूंद कान में डालें, इससे आपको जल्द आराम मिल सकता है.
Sri Lanka Crisis: रानिल विक्रमसिंघे बनाए गए कार्यवाहक राष्ट्रपति, फिर सड़कों पर उतरी जनता