मुंहासे से हैं परेशान, नींबू करेगा समस्या को दूर जानिए इस्तेमाल

नई दिल्ली : अगर आप भी अपने चेहरे का ग्लो बढ़ाना और दाग-धब्बों को मिटाना चाहते हैं तो ये खबर आपके लिए ही है. अब तक आप कई तरह की क्रीम और नुस्खों को ट्राई कर चुके होंगे लेकिन आज हम आपको नींबू के फायदे भी बताने जा रहे हैं. रसोई में पाए जाने वाला […]

Advertisement
मुंहासे से हैं परेशान, नींबू करेगा समस्या को दूर जानिए इस्तेमाल

Riya Kumari

  • August 23, 2022 7:40 pm Asia/KolkataIST, Updated 2 years ago

नई दिल्ली : अगर आप भी अपने चेहरे का ग्लो बढ़ाना और दाग-धब्बों को मिटाना चाहते हैं तो ये खबर आपके लिए ही है. अब तक आप कई तरह की क्रीम और नुस्खों को ट्राई कर चुके होंगे लेकिन आज हम आपको नींबू के फायदे भी बताने जा रहे हैं. रसोई में पाए जाने वाला नींबू आपके चेहरे की चमक को बढ़ाने का काम भी कर सकता है. ये चेहरे के लिए भी फायदेमंद माना जाता है.विटामिन सी से भरपूर नींबू में कई ऐसे गुण होते हैं जिससे स्किन बेहतर बनती है. आइए हम आपको इसका इस्तेमाल करना और फायदे बताते हैं.

 

फायदे-

-दाग धब्बे दूर भगाने के लिए नींबू का रस आपके लिए बहुत फायदेमंद माना गया है. आपको इसका इस्तेमाल हफ्ते में दो या तीन बार ही करना है. इतना ही नहीं नींबू के रस को लगाने से आपका सन टैन और झुर्रियां भी गायब होती हैं.

-वह लोग जिनकी ऑयली स्किन हैं उनके लिए नींबू का रस बहुत फायदेमंद है. इसके लिए चेहरे पर हफ्ते में 3 बार नींबू का रस लगाए. इससे आपके चेहरे पर ग्लो बढ़ता है.

मुंहासों दूर करता है

– चेहरे पर नींबू का रस लगाने से चेहरे से पिंपल्स और एक्ने की समस्या दूर भागती है. बता दें नींबू में एंटी-बैक्टीरियल गुण होते हैं ये गुण चेहरे से एक्ने और मुहांसे को भी भगाते हैं. आप अगर नींबू के रस के साथ नारियल तेल या टी-ट्री ऑयल मिलाकर लगाएं तो इससे मुहांसे और एक्ने दूर होते हैं.

कैसे लगाएं?

आपको नींबू का रस चेहरे पर डायरेक्ट नहीं लगाना चाहिए. इससे आपको नुकसान भी हो सकता है. हमेशा नींबू के रस में कुछ चीजों को मिलाकर ही अपने चेहरे पर लगाएं. इसे बनाने के लिए आप एक चम्मच नींबू के रस में एलोवेरा जेल या फिर शहद मिला सकते हैं.

Delhi Excise Case: बीजेपी बोली- ‘अरविंद केजरीवाल का अहंकार टूटेगा, AAP के पास सवालों का नहीं है जवाब’

Advertisement