नई दिल्ली: भारत में शादी केबाद हिंदू महिलाएं सोलह श्रंगार करती हैं. इनमें चांदी के आभूषण जैसे- पायल और बिछिया (पैर में पहने जाने वाली अंगूठी) भी आते हैं. पायल पैरों की सुंदरता को बढ़ाती है. कई लोग इन्हें स्टाइल के लिए पहनते हैं और तो कुछ महिलाएं इसे श्रृंगार का एक हिस्सा मानती हैं. […]
नई दिल्ली: भारत में शादी केबाद हिंदू महिलाएं सोलह श्रंगार करती हैं. इनमें चांदी के आभूषण जैसे- पायल और बिछिया (पैर में पहने जाने वाली अंगूठी) भी आते हैं. पायल पैरों की सुंदरता को बढ़ाती है. कई लोग इन्हें स्टाइल के लिए पहनते हैं और तो कुछ महिलाएं इसे श्रृंगार का एक हिस्सा मानती हैं. पर क्या आप जानते हैं, पायल पहनने (Benefits of Silver Anklets) के अन्य फायदे भी हैं. पायल में लगी घुंघरुओं की ध्वनि से सकारात्मक ऊर्जा उत्पन्न होती है.
हिंदू धर्म की मान्याताओं के अनुसार, ऐसा कहा जाता है कि पायल महिलाओं की सुरक्षा करती है क्योंकि वह दैवीय शक्तियों को उनकी ओर आकर्षित करती है. यही नहीं, पायल के हमारी सेहत पर भी कई लाभ होते हैं. इसे पहनने से एक्यूप्रेशर के कुछ बिंदु दब जाते हैं और यह सेहत के लिए फायदेमंद होता है. चांदी पहनने से शरीर और मन दोनों पर ही असर पड़ता है. आइए जानते हैं पायल पहनने से क्या लाभ मिलते हैं.
Also Read: