Benefits of Silver Anklets: चांदी के पायल के ये वैज्ञानिक लाभ जानकर आप भी हैरान रह जाएंगे…

नई दिल्ली: भारत में शादी केबाद हिंदू महिलाएं सोलह श्रंगार करती हैं. इनमें चांदी के आभूषण जैसे- पायल और बिछिया (पैर में पहने जाने वाली अंगूठी) भी आते हैं. पायल पैरों की सुंदरता को बढ़ाती है. कई लोग इन्हें स्टाइल के लिए पहनते हैं और तो कुछ महिलाएं इसे श्रृंगार का एक हिस्सा मानती हैं. […]

Advertisement
Benefits of Silver Anklets: चांदी के पायल के ये वैज्ञानिक लाभ जानकर आप भी हैरान रह जाएंगे…

Manisha Singh

  • January 7, 2024 4:07 pm Asia/KolkataIST, Updated 11 months ago

नई दिल्ली: भारत में शादी केबाद हिंदू महिलाएं सोलह श्रंगार करती हैं. इनमें चांदी के आभूषण जैसे- पायल और बिछिया (पैर में पहने जाने वाली अंगूठी) भी आते हैं. पायल पैरों की सुंदरता को बढ़ाती है. कई लोग इन्हें स्टाइल के लिए पहनते हैं और तो कुछ महिलाएं इसे श्रृंगार का एक हिस्सा मानती हैं. पर क्या आप जानते हैं, पायल पहनने (Benefits of Silver Anklets) के अन्य फायदे भी हैं. पायल में लगी घुंघरुओं की ध्वनि से सकारात्मक ऊर्जा उत्पन्न होती है.

हिंदू धर्म की मान्याताओं के अनुसार, ऐसा कहा जाता है कि पायल महिलाओं की सुरक्षा करती है क्योंकि वह दैवीय शक्तियों को उनकी ओर आकर्षित करती है. यही नहीं, पायल के हमारी सेहत पर भी कई लाभ होते हैं. इसे पहनने से एक्यूप्रेशर के कुछ बिंदु दब जाते हैं और यह सेहत के लिए फायदेमंद होता है. चांदी पहनने से शरीर और मन दोनों पर ही असर पड़ता है. आइए जानते हैं पायल पहनने से क्या लाभ मिलते हैं.

पायल के वैज्ञानिक लाभ (Benefits of Silver Anklets)

  • चांदी की पायल पहनने से शरीर का ब्लड सर्कुलेशन (रक्त संचार) सही बना रहता है.
  • पायल पहनने से इम्यूनिटी सिस्टम भी मजबूत रहता है. विज्ञान कहता है कि चांदी का पायल रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाने में सहायक साबित हो सकता है. इससे शरीर स्वस्थ बना रहता है.
  • महिलाएं पायल पहनती हैं तो उन्हें पैरों से संबंधित परेशानियां जैसे- झुनझुनी आना, सूजन रहना या दर्द रहना, आदि में राहत मिलती है. यही कारण है कि हिंदू धर्म में महिलाओं को पायल पहनाई जाती है.
  • पायल पहनने से हड्डियां भी मजबूत रहती हैं. पैरों में पाहल पहनने से चांदी के तत्व त्वचा से रगड़कर शरीर के अंदर प्रवेश कर जाते हैं. इससे हड्डियों को चांदी जैसी मजबूती मिलती है.
  • शरीर के तापमान को भी संतुलित रखने में चांदी के पायल असरदार होते हैं. बता दें कि चांदी में एंटी-बैक्टीरियल गुण होते हैं. इस कारण इसे पहनने से शरीर स्वस्थ रहता है.

Also Read:

Advertisement