September 30, 2024
  • होम
  • लाइफस्टाइल
  • पुराने कपड़े को बेचकर हो जाए मालामाल, ये 4 वेबसाइट देंगी डोर टू डोर सर्विस
पुराने कपड़े को बेचकर हो जाए मालामाल, ये 4 वेबसाइट देंगी डोर टू डोर सर्विस

पुराने कपड़े को बेचकर हो जाए मालामाल, ये 4 वेबसाइट देंगी डोर टू डोर सर्विस

  • WRITTEN BY: Manisha Shukla
  • LAST UPDATED : September 30, 2024, 5:37 pm IST
  • Google News

नई दिल्ली : त्यौहार का सीजन आने वाला है। ऐसे में लड़कियां भर-भर के शॉपिंग करेंगी। लड़कियों की एक खासियत है कि वो जो कपड़े एक बार पहन ले, उसे वो दुबारा किसी फंक्शन में नहीं दोहराती है। इसका एक कारण यह भी है कि वो अपनी फोटो, वीडियो को सोशल पर पोस्ट कर चुकी होती है। अब सवाल यह है कि एक बार पहने कपड़ों का क्या करें ? आज हम आपको ऐसी 4 वेबसाइट के बारे में बताएंगे जहां आप अपने पुराने कपड़ों को बेच के आप अच्छा खासा पैसे कमा सकते हैं। इन वेबसाइट आपको डोर टू डोर सर्विस भी प्रोवाइड करती हैं।

ये चार वेबसाइट

  1. आप अपने पुराने कपड़े बेचकर उससे पैसे कमा सकते हैं। भारत में कई ऐसी वेबसाइट हैं जो आपके पुराने कपड़े लेती हैं, उन्हें नया बनाकर बेचती हैं और आपको इसके पैसे भी देती हैं। इसके लिए ये चार ऐप- Gletot , रिlove, Meesho और Free Up आपके लिए फायदेमंद साबित होंगे।
  2. आप इनमें से कोई भी ऐप अपने स्मार्टफोन में इंस्टॉल कर सकते हैं। इंस्टॉल करने के बाद अपने नंबर से लॉगिन करें, सही पता भरने के बाद आप अपने कपड़े बेच सकते हैं। GLETOT जैसे ऐप आपको डोर टू डोर सर्विस भी देते हैं। आप अपने इलाके में उनकी सर्विस चेक करने के बाद एप्लीकेशन का इस्तेमाल कर सकते हैं।
  3. अगर आप H&M जैसे ब्रैंड के कपड़े पसंद करते है तो एक और खुशखबरी है। H&M की वेबसाइट या ऑफलाइन स्टोर पर वापस करते हैं तो आपको 15 प्रतिशत तक की छूट मिल सकती है।
  4. अगर आप ये सब नहीं करना चाहते हैं तो गूगल पर NGO NEAR ME लिखकर सर्च करें। आप अपने आस-पास के किसी भी NGO में जाकर वहां अपने कपड़े दे सकते हैं। इससे आपको पैसे तो नहीं मिलेंगे लेकिन खुशी जरूर मिलेगी।

ध्यान दें कि कपड़ों का रीसेल वैल्यू प्लेटफॉर्म द्वारा ही तय किया जाता है, यदि आपके कपड़े उनके नियमों और शर्तों के अनुसार हैं तो वे आपको इसके लिए बेहतर कीमत दे सकते हैं।

 

यब भी पढ़ें :-

गाय को मिला राजमाता का दर्जा, चुनाव से पहले महाराष्ट्र सरकार का बड़ा फैसला

Tags

विज्ञापन

शॉर्ट वीडियो

विज्ञापन

लेटेस्ट खबरें

विज्ञापन
विज्ञापन