इन आदतों की वजह से रिलेशनशिप का प्यार हो जाता है शक में तब्दील, न करें गलती

Relationship Advice: आपके साथी और आपके रिश्ते में प्यार होना बेहद जरूरी है. ये बात तो सभी जानते हैं कि शक रिश्तों को खोखला बना देता है. ऐसे में अगर आप भी अपने साथी पर बार-बार शक करते हैं तो आपका साथी आपसे दूरी बना सकता है. इतना ही नहीं कई बार लगातार रिश्तों को […]

Advertisement
इन आदतों की वजह से रिलेशनशिप का प्यार हो जाता है शक में तब्दील, न करें गलती

Amisha Singh

  • August 18, 2022 8:45 pm Asia/KolkataIST, Updated 2 years ago

Relationship Advice: आपके साथी और आपके रिश्ते में प्यार होना बेहद जरूरी है. ये बात तो सभी जानते हैं कि शक रिश्तों को खोखला बना देता है. ऐसे में अगर आप भी अपने साथी पर बार-बार शक करते हैं तो आपका साथी आपसे दूरी बना सकता है. इतना ही नहीं कई बार लगातार रिश्तों को कंट्रोल करने के चलते भी झगड़े होने लगते हैं. वहीं आपके साथी को आपके और उसके रिश्ते में घुटन भी महसूस हो सकती है. जिसकी वजह से आपका साथी रिश्ते से बाहर निकलने की कोशिश भी कर सकता है. इतना ही नहीं आपके रिलेशनशिप में जब शक घर कर लेता है तो इसकी वजह से आपके रिश्ते में लडाई-झगड़े, मनमुटाव अपनी जगह बना लेते हैं. ऐसे में अगर आप भी अपने रिश्ते में शक करने की आदत से परेशान हैं तो हम आप कुछ टिप्स को फॉलो कर सकते हैं. चलिए हम आज आपको बातएंगे कि रिश्ते में शक किन वजह से आता है और इस शक को किस तरह से दूर करें? आइए जानते हैं.

 

जासूसी करना

रिश्ते में झगड़ों की एक बड़ी वजह जासूसी करना भी हो सकती है. ऐसे में यदि साथी छोटी-छोटी बातों पर जासूसी करेगा या उसकी बातों पर शक करेगा या उससे बार-बार सवाल पूछेगा तो इससे व्यक्ति परेशान हो सकता है. जिसके चलते आपके रिश्ते में टकराव होना शुरू हो जाता है.

 

एक दूसरे से ज्यादा उम्मीद

रिश्ते में एक दूसरे पर भरोसा होना जरूरी है. लेकिन अपने साथी से आपको ज्यादा उम्मीद नहीं रखनी चाहिए. ऐसा इसलिए क्योंकि अपनी इच्छाओं को पार्टनर के ऊपर थोपने से आपके रिश्ते में तकरार शुरू हो सकती है और हो सकता है आपका पार्टनर आपसे जल्दी ही बोर हो जाए और दूर जाने का मन बना ले.

 

(Disclaimer: यहां दी गई खबर आम जानकारियों पर आधारित है. इसे अपनाने से पहले अपने विशेषज्ञ से सलाह जरूर लें. इनख़बर इसकी पुष्टि नहीं करता है.)

 

यह भी पढ़ें :

बीजेपी MYY फॉर्मूला: पीएम मोदी राजस्थान बीजेपी की लगाएंगे नैया पार, चुनावों में फिर ‘MYY’ फॉर्मूला बनेगा संकटमोचन

भारत में ओमिक्रोन सबवैरिएंट BA.4 का पहला केस मिला, इन्साकाग ने की पुष्टि, जानें क्या है ये नया वैरिएंट

Advertisement