नई दिल्ली: जवां दिखना किसकी चाहत नहीं होती और जवां दिखने के लिए लोग क्या कुछ जतन नहीं करते. चेहरे की त्वचा का ध्यान रखते हैं. पार्लर जाते हैं, फेशियल एंड मसाज करवाते है. इसके अलावा महंगे प्रोडक्ट्स भी यूज करते हैं. अपनी स्किन पर टाइम और पैसे इंवेस्ट करना सही है. लेकिन थोड़ा ध्यान स्किन के अलावा आपको अपनी Eye Brow पर भी देना चाहिए. सही शेप और सही तरीके से मेंटेन की गई Eye Brow आपकी उम्र को कम दिखा सकती है. आपके लुक को आपकी असल उम्र के मुकाबले काफी हद तक यंग दिखा सकती है. इसलिए बढ़ती उम्र में आप अपनी स्किन के साथ साथ आई ब्रो पर भी थोड़ा ध्यान दें और फर्क महसूस करें.
अगर आप अपनी Eye Brow पहले से पतली बनवाती आ रही हैं तो अब इस स्टाइल थोड़ा बदलिए. चालीस पार करने के बाद Eye Brow को थोड़ी थिक रख कर आप जवां लुक हासिल कर सकती हैं. चालीस की उम्र पार करने के बाद ज्यादातर ब्यूटिशियन्स भी पतली आई ब्रो रखने की सलाह नहीं देते है.
Eye Brow का शेप आप कभी किसी और से इंस्पायर होकर न बनवाएं. आपकी Eye Brow चेहरे पर वैसी ही अच्छी लगेगी जैसी वो नेचुरली है. खासतौर से आपकी बढ़ती उम्र में Eye Brow जितनी नेचुरल शेप में होंगी चेहरा उतना ही ज्यादा खूबसूरत नजर आएगा. वैस भी हर शेप के चेहरे के हिसाब से ही Eye Brow का शेप भी अच्छा लगता है. इसलिए नकल करके अक्ल गंवाने से कोई फायदा नहीं।
Eye Brow को जबरन ज्यादा काला दिखाने की कोशिश न करें. खासतौर से बढ़ती उम्र में आप ब्लैक Eye Bro पैंसिल यूज करने से Eye Brow के बीच ज्यादा सख्त लाइन्स नजर आ सकती हैं. अच्छा ये है कि ब्लैक की जगह आप ब्राउन कलर की पेंसिल यूज करें. जो आपकी Eye Brow को नेचुरल लुक देगी.
मालूम हो कि जनरल वीके सिंह ने सेना में सेवा देने के साथ ही केंद्र…
ल 2024 में भारतीय शेयर बाजार में IPO की बड़ी धूम देखने को मिली, जहां…
India vs Bangladesh Champions Trophy 2025: टीम इंडिया का चैंपियंस ट्रॉफी में पहला मैच बांग्लादेश…
दिल्ली में अगले साल विधानसभा चुनाव होने वाले हैं, जिसके लिए सभी पार्टियों ने अपनी-अपनी…
मालूम हो कि भारत ने अभी तक तालिबान को भले ही मान्यता नहीं दी हो…
चेतना को बचाने के अभियान को झटका लगा है। वजह यह है कि उसे देसी…