ना पार्लर ना मास्क, घर बैठे इन घरेलू उपायों से हटाएं Blackheads

नई दिल्ली : ब्लैकहेड्स चेहरे की खूबसूरती को घटा देते हैं. चेहरे पर देखने में भी ये काफी अप्रिय लगते हैं. बता दें, ब्लैकहेड्स तब आते हैं जब चेहरे के बंद पोर्स में गदंगी जमा हो जाती है. आमतौर पर ये नाक (Nose) और उनके आसपास की जगहों पर होते हैं. चेहरे पर ये छोटे-छोटे […]

Advertisement
ना पार्लर ना मास्क, घर बैठे इन घरेलू उपायों से हटाएं Blackheads

Riya Kumari

  • August 9, 2022 8:59 pm Asia/KolkataIST, Updated 2 years ago

नई दिल्ली : ब्लैकहेड्स चेहरे की खूबसूरती को घटा देते हैं. चेहरे पर देखने में भी ये काफी अप्रिय लगते हैं. बता दें, ब्लैकहेड्स तब आते हैं जब चेहरे के बंद पोर्स में गदंगी जमा हो जाती है. आमतौर पर ये नाक (Nose) और उनके आसपास की जगहों पर होते हैं. चेहरे पर ये छोटे-छोटे काले मार्क्स की तरह दिखाई देते हैं जो चेहरे की स्किन को गंदा दिखाते हैं. इस समस्या से निजात पाने के लिए आपने कई तरह के प्रोडक्ट्स का इस्तेमाल किया होगा लेकिन आज हम आपको घरेलू उपायों के बारे में बताने जा रहे हैं जिसे आप घर बैठे-बैठे इस समस्या से छुटकारा पा सकते हैं.

बेकिंग सोडा

एक टीस्पून बेकिंग सोडा और पानी को लेकर इसका गाढ़ा पेस्ट तैयार कर लें. इसे ब्लैकहेड्स वाली जगह पर लगाएं और 2 मिनट बाद गुनगुने पानी से साफ कर लें.इसके बाद उस जगह पर बर्फ रगड़ें. इससे आपके रोम छिद्र बंद होंगे.

एलोवेरा जेल

ये बेहतरीन प्राकृतिक उपाय है. आपको करना ये है कि चेहरे के जिस हिस्से पर भी ब्लैहेड्स हैं वहां एलोवेरा जेल लगा लें. और 10 मिनट बाद इसे हल्के गर्म पानी से साफ़ करें.

नींबू और शहद का स्क्रब

नींबू स्किन त्वचा को निखारता है और शहद त्वचा को सॉफ्ट बनाता है. आपको नींबू और शहद को सामान मात्रा में मिलाकर इसमें दही मिलाना है. आप दही का इस्तेमाल नहीं भी कर सकते ये पूरी तरह से ऑप्शनल है. इस पेस्ट को ब्लैकहेड्स वाली जगह लगाएं और 10 मिनट के लिए स्क्रब करें. फिर ठंडे पानी से धो लें.

एक्टिवेटेड चारकोल

एक्टिवेटेड चारकोल स्किन की गंदगी को साफ करता है. एक्टिवेटेड चारकोल में कुछ बूंदें नींबू और शहद की मिलाकर एक पेस्ट तैयार करें. इसे ब्लैकहेड्स वाली जगह पर लगाएं और सूखने के बाद धो लें.

भांप और शुगर स्क्रब

भांप लेकर भी ब्लैकहेड्स को निकाला जाता है. भांप लेने से त्वचा के रोमछिद्र खुलते हैं और ब्लैकहेड्स निकालने में आसानी होती है. ब्लैकहेड्स निकालने के आपको घर पर स्क्रब बनाना होगा. ब्राउन शुगर में थोड़ा-सा जोजोबा ऑयल मिलाकर पेस्ट तैयार कर हल्के हाथों से स्क्रब करें।

 

Advertisement