लिप केयर: खूबसूरत होंठ हमारे चेहरे की खूबसूरती में चार चाँद लगा देते हैं। ये हमें खुल कर हंसने का कॉन्फिडेंस देते हैं। लेकिन केमिकल युक्त लिप बाम और लिपस्टिक जैसी चीजों के ज्यादा इस्तेमाल ने हमारे होंठों की खूबसूरती और नेचुरल कलर को छीन लिया है। साथ ही इन चीजों में मौजूद कैमिकल्स होंठों की स्किन को भी नुकसान पहुंचाते हैं जिसे हमारे होंठ डिहाइड्रेटेड और फटे हुए नजर आते हैं। इतना ही नहीं, रश भरी लाइफ में लिप्स का ड्राई होना एक कॉमन प्रॉब्लम है. लिप्स की केयर करना बेहद जरूरी है, क्योंकि इस दौरान होठों का ड्राई होना, फटना और खून निकलने की शिकायत होने लगती है. लोग लिप्स पर मेकअप करके इसे कुछ टाइम के लिए सुन्दर तो बना लेते है लेकिन क्या आप जानते है कि आपके लिप्स को अंदर से भी केयर की ज़रूरत होती है.चलिए आज जानते है लिप केयर में क्या करे और क्या नहीं।
अपने लिप्स को नेचुरली पिंक बनाने के लिए शहद की छह बूंदों को दो बूंद गुलाब जल में मिलाएं. इस मिक्सर को रोजाना तीन से चार बार अपने होंठों पर लगाएं. आप इसे को रात में सोने से पहले भी लगा सकते हैं.
क्या आप जानते हैं कि लिप बाम में मेंथाल, फिनॉल, कैम्फॉर जैसे इंग्रीडिएंट्स मौजूद होते हैं, जिसकी वजह से जिससे होठों को काफी नुकसान पहुंच सकता है. कई लोगों को लिप बाम लगाने से लिप्स सुन्न हो जाते हैं. इसके अलावा आपके लिप बाम में बिस्मथ ऑक्सीक्लोराइज नाम का प्रिजर्वेटिव होता है जिसकी वजह से बीमार हो सकते हैं और कई लोगों को एलर्जी भी होती है. ऐसे में आप केमिकल युक्त लिप बाम से बचें और आयुर्वेदा का लिप बाम इस्तेमाल करें।
– सबसे पहले पानी भरपूर मात्रा में पिएं. इससे आपके लिप्स फटेंगे भी नहीं.
– इसके साथ ही खुद को हाइड्रेट रखने की कोशिश करें.
-नेचुरल व हर्बल लिप बाम का इस्तेमाल करे।
-सस्ती लिपस्टिक लगाने से बचे.
-डाइट में भरपूर फलों को शामिल कर सकते हैं.
-लिप्स पर नरियल तेल लगाएं
-लिप स्क्रब के लिए टमाटर और चीनी का यूज़ करे.
-नेचुरल ग्लॉस के लिए पेट्रोलियम जेली को लगाएं
-लिपस्टिक से पहले लिप-प्राइमर का इस्तेमाल करे.
ओला इलेक्ट्रिक ने मंगलवार को दो नए इलेक्ट्रिक स्कूटर लॉन्च किए, जो पोर्टेबल बैटरी के…
14 वर्षीय छात्र ने जहर खाकर अपनी जान दे दी है। इलाज के दौरान राहुल…
नेल पॉलिश में कई तरह के हानिकारक केमिकल्स होते हैं, जो नाखूनों और शरीर पर…
इस फर्जी ऐप को डाउनलोड करते ही हैकर्स व्यक्ति के फोन तक पहुंच जाते हैं।…
नई दिल्ली : इन दिनों फैशन की दौड़ में लड़कियां नाखूनों की मैनीक्योर और पेडीक्योर…
मंगलवार जब चोर जब सड़क किनारे झाड़ियों में एटीएम मशीन को तोड़ने की कोशिश कर…