Advertisement

Beauty Tips: घर पर ही चेहरे पर लाएं ग्लो, बस 5 मिनट ये काम करें

नई दिल्ली।  आज के दौर में ट्रेंड को फॉलो करने का भी एक ट्रेंड चल गया है. आज की तारीख में जो दुनिया करती है, वह सोशल मीडिया पर वायरल हो जाता है और उसे लोग अपना लेते है. जी हां, आज कल दुनिया में ऐसा ही एक ट्रेंड चल गया है फेस टैपिंग का. […]

Advertisement
Beauty Tips: घर पर ही चेहरे पर लाएं ग्लो, बस 5 मिनट ये काम करें
  • June 8, 2022 12:01 pm Asia/KolkataIST, Updated 3 years ago

नई दिल्ली।  आज के दौर में ट्रेंड को फॉलो करने का भी एक ट्रेंड चल गया है. आज की तारीख में जो दुनिया करती है, वह सोशल मीडिया पर वायरल हो जाता है और उसे लोग अपना लेते है. जी हां, आज कल दुनिया में ऐसा ही एक ट्रेंड चल गया है फेस टैपिंग का. जिसे लोग जोरो शोरो से अपनी ब्यूटी टिप्स (Beauty Tips)में शामिल कर रहे हैं.

दरअसल महिलाएं अपनी उम्र से कम दिखने की हर संभव कोशिश में लगी रहती है. अब चाहे वो बाजार में ब्यूटी प्रोडक्ट हो या फिर कोई स्किन ट्रीटमेंट. लेकिन आज हम आपको बिना पैसे खर्च किए घर पर ही चेहरे की खूबसुरती के राज बताते हैं, जिसे आप अपना कर अपनी उम्र को कम तो दिखा ही सकते हैं साथ ही यह आपकी स्किन पर अलग ही खूबसुरती लाएगी. बस आपको इसके लिए 5 मिनट का समय निकालना होगा. आइए जानें इसे करने का तरीका.

फेस टैपिंग के फायदे

फेस टैपिंक का मतलब है चेहरे को थपथपाना. ऐसा करने से ब्लड सर्कुलेशन अच्छा होता है और स्किन में कोलैजन बनता है. इसे करने से चेहरे की पफीनेस कम हो जाती है और टॉक्सिन्स को भी जमा नहीं होने देता. ऐसा करने से तनाव भी कम करने मदद मिलती है.

फेस टैपिंग करने का तरीका

बता दें कि फेस टैपिंग करने के लिए अपनी उंगुलियों का इस्तेमाल करना होता है. चेहरे की टैपिंग के लिए इसे दोनों पलकों से शुरू करें. आप पूरी आइब्रो के ऊपर कनपटी तक टैपिंग करें. पूरे फोरहेड पर आपको दो अंगुलियों से थपथपाना (Tapping) है. इसे आप 60 सेकेंड तक करते रहे. इसके बाद चीक बोन्स पर टैप करें और कानों तक टैप करते हुए अपनी अंगुलियों को ले जाएं. इसके बाद नाक के दोनों साइड में लंबाई में टैप करें. इसके बाद अपर लिप के ऊपर इसी तरह से टैप करें और बाहर की ओर गालों पर टैप करते हुए कान के नीचे तक ले जाएं. अब चीन पर ऐसे ही टैप करें उसके बाद अपनी गर्दन पर लंबाई में टैप करें.

Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि इन खब़र किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.

Advertisement