Beauty: चेहरे के निखार और डल स्किन के लिए अपनाएं ये तरीके

नई दिल्ली: अगर आप भी ट्रैवलिंग का शौक करती हैं और अक्सर कहीं घूमने जाती रहती है तो ऐसे में अपने चेहरे और स्किन का ध्यान रखना बेहद ज़रूरी हो जाता है. इन तरीको को फॉलो करके आप अपनी त्वचा व चेहरे में नयी चमक बरक़रार रख सकती है. इन तरीकों की मदद से आपकी […]

Advertisement
Beauty: चेहरे के निखार और डल स्किन के लिए अपनाएं ये तरीके

Amisha Singh

  • July 18, 2022 10:54 pm Asia/KolkataIST, Updated 2 years ago

नई दिल्ली: अगर आप भी ट्रैवलिंग का शौक करती हैं और अक्सर कहीं घूमने जाती रहती है तो ऐसे में अपने चेहरे और स्किन का ध्यान रखना बेहद ज़रूरी हो जाता है. इन तरीको को फॉलो करके आप अपनी त्वचा व चेहरे में नयी चमक बरक़रार रख सकती है. इन तरीकों की मदद से आपकी स्किन और चेहरा भी चमकदार रहेगी।

क्या आप जानते है कि ट्रैवलिंग और नयी-नयी जगह पर घूमने की वजह से आपकी त्वचा में कई तरह के चेंजेस होने लगते है. इसी के चलते ज़रूरी है कि आप अपनी स्किन की जरूरतों को समझे और उसकी पूरी देखभाल करे.

गर्मियों के मौसम में अक्सर लोग घूमने के लिए किसी ठंडी जगह जाते हैं। गर्मी के मौसम में ठंडी जगह घूमना वाकई आपको सुकून दे सकता है.लेकिन आपको बता दें नयी जगह पर घूमकर शरीर में थकान के साथ साथ आपकी त्वचा की भी हालत ख़राब होने लगती है. जिस वजह से आपके चेहरे और स्किन का निखार चला जाता है और स्किन रूखी नज़र आने लगती है. साथ ही, खराब त्वचा की टेंशन से आपका चेहरा भी खराब हो जाता है. इससे बचने के लिए इसकी केयर करना बेहद ज़रूरी है.

त्वचा को हाइड्रेट रखे

मौसम चाहे कोई सा भी हो आपको अपनी स्किन को ड्राई होने से रोकने से रोकना चाहिए इसके लिए त्वचा में नमी बनाये रखना बहुत ज़रूरी है. इसके लिए भरपूर मात्रा में पानी पियें। और मॉइश्चराइजर लगाना ना भूले। सुबह शाम दोनों टाइम त्वचा पर लोशन लगाएं और मॉइश्चराइज रखें।

ये बिल्कुल भी न भूलें

अपनी स्किन केयर में सनस्क्रीन को ज़रूर शामिल करे. धूप या बहार जाने से पहले सनस्क्रीन लगाना न भूले। इसे सिर्फ चेहरे पर ही नहीं बल्कि अपने हाथों और नेक पर भी जरूर लगाएं। इससे आपकी टैनिंग खत्म होगी।

ज़रूर करें स्क्रब

अपनी त्वचा के एक्स्ट्रा केयर के लिए स्क्रब का इस्तेमाल करना बहुत जरुरी है। वीक में एक बार स्क्रब ज़रूर करें। स्क्रब आपकी स्किन से ब्लैकहैड की समस्या को दूर करता है और निखार लाता है इसलिए इसे अपने साथ ज़रूर रखे.

यह भी पढ़ें :

बीजेपी MYY फॉर्मूला: पीएम मोदी राजस्थान बीजेपी की लगाएंगे नैया पार, चुनावों में फिर ‘MYY’ फॉर्मूला बनेगा संकटमोचन

भारत में ओमिक्रोन सबवैरिएंट BA.4 का पहला केस मिला, इन्साकाग ने की पुष्टि, जानें क्या है ये नया वैरिएंट?

Tags

Advertisement