नई दिल्ली: आज कल के समय में लोग अपनी ब्यूटी एंड फिज़ीक के लिए काफी कॉन्शियस होते जा रहे हैं. इसके चलते लोग अपनी स्किन की काफी केयर करते हैं और समय-समय पर फेशियल और डी-टैन वगैरह करवाते रहते हैं. खैर, ये सर्विसेज इसलिए भी काफी जरूरी होती है क्योंकि इससे आपके फेस पर इंस्टेंट […]
नई दिल्ली: आज कल के समय में लोग अपनी ब्यूटी एंड फिज़ीक के लिए काफी कॉन्शियस होते जा रहे हैं. इसके चलते लोग अपनी स्किन की काफी केयर करते हैं और समय-समय पर फेशियल और डी-टैन वगैरह करवाते रहते हैं. खैर, ये सर्विसेज इसलिए भी काफी जरूरी होती है क्योंकि इससे आपके फेस पर इंस्टेंट ग्लो आता है, लेकिन अक्सर फेशियल कराने के बाद आपको अपने चहरे को साबुन और फेस वॉश से न धोने की सलाह दी होती है.
आज इनख़बर के इस लाइफस्टाइल ब्लॉग में हम आपको ये बता रहे हैं कि आपको फेशियल कराने के बाद आखिर क्यों अपने चहेरे पर साबुन और फेस वॉश नहीं करना चाहिए.
अब आपको बता दें कि फेशियल आपकी स्किन टाइप को ध्यान में रखकर किया जाता है यानी की ड्राई स्किन, ऑयली स्किन से लेकर सेंसिटिव स्किन सभी तरह की स्किन पर अलग-अलग फेशियल किया जाता है. इसी के चलते अगर आप फेशियल के बाद अपना चेहरा साबुन या फेस-वाश से धो लेंगे तो आपके चेहरे पर जो प्रोडक्ड्टस फेशियल के दौरान लगाएं गए थे वो स्किन में ठीक तरीके से एब्जॉर्ब ही नहीं हो पाएंगे. इससे होगा ये कि आपका ग्लो नहीं आएगा।
फेशियल करवाने के तुरंत बाद एक तो आप धूप में न निकलें और मेकअप न करें। बताते हैं क्यों? दरअसल, फेशियल के तुरंत बाद अगर आप धूप में निकलेंगे तो इससे आपकी स्किन टैन हो जाएगी और अगर आप फेशियल के बाद हेवी मेकअप करेंगे तो मेकअप आपके ओपन स्किन पोर्स में जमा हो जाएगा जिससे आपको एक्ने हो सकते हैं. तो बेहतर रहेगा आप सनस्क्रीन लोशन एंड माइल्ड-मॉइस्चराइज़र का इस्तेमाल करें।
(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी घरेलू नुस्खों और आम जानकारियों पर आधारित है. इसे अपनाने से पहले अपने डॉक्टर से सलाह जरूर लें. इनख़बर इसकी पुष्टि नहीं करता है.)