Advertisement
  • होम
  • लाइफस्टाइल
  • Basant Panchami 2020 Shayari in Hindi: सरस्वती पूजा को बनाएं और भी खास, बसंत पंचमी 2020 हिन्दी शायरी के साथ

Basant Panchami 2020 Shayari in Hindi: सरस्वती पूजा को बनाएं और भी खास, बसंत पंचमी 2020 हिन्दी शायरी के साथ

Basant Panchami 2020 Shayari in Hindi: हर साल की तरह इस बार भी माघ महीने के शुक्ल पक्ष की पंचमी तिथि को मां सरस्वती की पूजा की जाती है. इस बार बंसत पंचमी 29 जनवरी 2020 को बनाई जाएगी. बसंत पंचमी को तो सभी पूजा पाठ कर मां का आशीर्वाद लेत ही हैं. लेकिन इस बार पसंत पंचमी के खास दिन को और भी खास बनाने के आप अपने दोस्तों और रिश्तेदारों को बसंत पंचमी 2020 की हिन्दी शायरी वाट्सअप, फेसबुक और एसएमएस के जरिए भेज सकते हैं.

Advertisement
Basant Panchami 2020 Shayari in Hindi
  • January 28, 2020 2:47 pm Asia/KolkataIST, Updated 5 years ago

नई दिल्ली. Basant Panchami 2020 Shayari in Hindi: बसंत पंचमी ऐसा त्यौहार होता है जो सभी के लिए बेहद खास होता है. इस दिन स्कूल, कॉलेजों में भी मां सरस्वती के मूर्ति की स्थापना कर पूरे विधि विधान के साथ उनकी पूजा की जाती है. मां सरस्वती को विद्या की देवी कहा जाता है. इसलिए पढ़ने लिखने वाले मां सरस्वती की पूजा कर उऩसे आशीर्वाद लेते हैं. 

इस बार बसंत पंचमी 29 जनवरी 2020 को पूरे भारत में मनाई जा रही है. पूजा पाठ के साथ ही आप सभी अपने शिक्षक, स्टूडेंट, भाई-बहन, दोस्तों और रिश्तेदारों को वाट्सअप, फेसबुक, इंस्टाग्राम और एसएमएस के जरिए बंसत पंचमी 2020 की बेहतरीन शायरी भेज उन्हें बसंती पंचमी की बधाई दे सकते हैं.

1.किताबों का साथ हो, पेन पर हाथ हो
कॉपिया आपके पास हो, पढ़ाई दिन रात हो
जिंदगी के हर इम्तिहान में आप पास हो
हैप्पी बसंत पंचमी 2020..

2.बहारों में बहार बसंत
मीठा मौसम मीठी उमंग
रंग बिरंगी उड़ती आकाश में पतंग
तुम साथ हो तो है इस ज़िंदगी का और ही रंग
हैप्पी बसंत पंचमी

3.हल्के-हल्के से हो बादल
खुला-खुला सा हो आकाश
मिल कर उड़ाएं पतंग अमन की
आओ फैलाएं खुशियों का पैगाम
बसंत पंचमी की शुभकामनाएं

4. जमाने भर की याद में मुझे ना भुला देना
जब कभी याद आए तो जरा मुस्कुरा लेना
वरना बसंत पंचमी में एक पतंग
मेरे नाम का भी उड़ा लेना

5.रंगों की मस्ती फूलों की बहार
बसंत की पतंगें उड़ने को बेकरार
थोड़ी सी गर्मी हल्की सी फुआर
बहार का मौसम आने को तैयार
सो मुबारक हो आपको बसंत पंचमी का त्यौहार

 

Also Read:

Basant Panchami 2020 Upay in Hindi: बसंत पंचमी पर राशि के अनुसार ऐसे करें मां सरस्वती की पूजा

Basant Panchami 2020: बसंत पंचमी कब है, शुभ मुहूर्त और सरस्वती पूजा का महत्व

Tags

Advertisement