Inkhabar logo
Google News
'बाहुबली' की देवसेना अनुष्का शेट्टी को हुई अजीब बीमारी, बिना वजह हंसती हैं रुकने का नाम नहीं लेती!

'बाहुबली' की देवसेना अनुष्का शेट्टी को हुई अजीब बीमारी, बिना वजह हंसती हैं रुकने का नाम नहीं लेती!

नई दिल्ली: बाहुबली फेम एक्ट्रेस अनुष्का शेट्टी को एक रेयर बीमारी का पता चला है, जिसे लाफिंग डिजीज कहा जाता है। ज्यादातर लोग इस बीमारी के बारे में जानते भी नहीं होंगे। हाल ही में एक इंटरव्यू में अनुष्का ने बताया कि उन्हें स्यूडोबुलबार एफेक्ट्स (PBA) नाम की बीमारी है, जिसमें हंसी अचानक और जरूरत से ज्यादा आने लगती है।

क्या है लाफिंग डिजीज

इस बीमारी में इंसान अपने इमोशन्स को कंट्रोल नहीं कर पाता है। हंसी शुरू होती है तो रुकने का नाम ही नहीं लेती। एक बार हंसना शुरू करने के बाद यह करीब 15-20 मिनट तक जारी रहती है। ये नर्वस सिस्टम से जुड़ी समस्या है, जिसमें व्यक्ति या तो बेवजह हंसता है या फिर बिना वजह रोता है।

इमोशन्स पर कंट्रोल करना मुश्किल

इस बीमारी का शिकार हुए व्यक्ति के लिए अपने इमोशन्स को कंट्रोल करना बेहद मुश्किल हो जाता है। अनुष्का शेट्टी ने बताया कि गुस्सा, रोना या हंसना जैसे इमोशन्स काबू में नहीं रहते। यहां तक कि बिना किसी कारण के भी यह इमोशन्स बार-बार आते हैं।

छोटी समस्या न समझें, सावधानी बरतें

अगर आपको भी इस तरह के लक्षण नजर आते हैं, तो इसे हल्के में न लें। तुरंत किसी डॉक्टर से सलाह लें, क्योंकि ये बीमारी आपकी मानसिक स्थिति को बुरी तरह प्रभावित कर सकती है। इमोशनल कंट्रोल खोना कई बार जिंदगी के लिए भी खतरनाक साबित हो सकता है, इसलिए जल्द से जल्द इसका इलाज करवाएं।

 

ये भी पढ़ें: बस इतने सालों में पुरुष विहीन हो जाएगी पृथ्वी, सिर्फ लड़कियां लेंगी जन्म, वैज्ञानिकों का बड़ा दावा!

ये भी पढ़ें:इस देश में बेटियां रोज गायब हो रही हैं, हर दिन 345 लड़कियां लापता, किसका है ये खौफनाक खेल?

Tags

Actress Anushka ShettyAnushka ShettyBaahubali MoviediseasesEmotional ControlhealthHealth Tipshindi newsinkhabarlaughing diseaselifestyle
विज्ञापन