Advertisement
  • होम
  • लाइफस्टाइल
  • सावधान! शराब से ही नहीं, इन चीजों से भी लिवर पर पड़ता है बुरा असर, फौरन बना लें दूरी

सावधान! शराब से ही नहीं, इन चीजों से भी लिवर पर पड़ता है बुरा असर, फौरन बना लें दूरी

नई दिल्ली: लिवर शरीर का बेहद अहम अंग माना जाता है, ऐसे में इस अंग का सेहतमंद होना बहुत जरूरी है. बता दें, लीवर खाने को पचाने के साथ ही मल के रूप में खराब पदार्थों को शरीर बाहर निकालने का काम करता है. यही वजह है कि लीवर को स्वस्थ रखने के लिए इतना […]

Advertisement
  • July 22, 2022 9:56 pm Asia/KolkataIST, Updated 2 years ago

नई दिल्ली: लिवर शरीर का बेहद अहम अंग माना जाता है, ऐसे में इस अंग का सेहतमंद होना बहुत जरूरी है. बता दें, लीवर खाने को पचाने के साथ ही मल के रूप में खराब पदार्थों को शरीर बाहर निकालने का काम करता है. यही वजह है कि लीवर को स्वस्थ रखने के लिए इतना जोर दिया जाता है. जाने माने आयुर्वेदिक डॉक्टर अबरार मुल्तानी के मुताबिक कुछ ऐसे भी फूड्स हैं, जो आपके लिवर के लिए सीधे तौर पर नुकसानदायक होते है. गलत खानपान और भाग-दौड़ वाली लाइफस्टाइल के चलते लिवर में कई तरह की समस्याएं हो जाती हैं.

लिवर को नुकसान पहुंचाने वाली चीजे

1. शराब

ये बात कौन नहीं जानता कि ज्यादा शराब का सेवन करने से लिवर खराब हो जाता है. ज्यादा शराब पीने से लिवर की फंक्शनिंग में दिक्कत हो सकती है. इतना ही नहीं, इसका सीधा असर आपके दिमाग पर पड़ सकता है. बता दें, शराब न केवल लिवर के लिए बल्कि आपके बाकी अंगो के लिए भी नुकसानदेह है.

2. नमक

नमक में सोडियम पाया जाता है और सोडियम का काम पोटैशियम के साथ मिल कर शरीर में फ्लूड की मात्रा को सही बनाए रखना होता है, लेकिन यदि आप अपने डाइट में ज्यादा नमक की मात्रा को शामिल करते है तो यह सीधा आपके लिवर को नुकसान पहुंचा सकता है.

3. दवाओं के ज्यादा सेवन से

एक स्टडी में साफ हो गया है कि ज्यादा दवाई लेने से लीवर खराब हो सकता है। आपको बता दें, कुछ अंग्रेजी दवाएं इतनी हार्ड होती हैं जिसका बहुत अधिक इस्तेमाल करने से लीवर खराब हो सकता है ऐसे में हर छोटी बीमारी में दवा खाने से आपको बचना चाहिए।

(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी घरेलू नुस्खों और आम जानकारियों पर दी गई है. इसे अपनाने से पहले अपने डॉक्टर से सलाह जरूर लें. इनख़बर इसकी पुष्टि नहीं करता है.)

 

यह भी पढ़ें :

बीजेपी MYY फॉर्मूला: पीएम मोदी राजस्थान बीजेपी की लगाएंगे नैया पार, चुनावों में फिर ‘MYY’ फॉर्मूला बनेगा संकटमोचन

भारत में ओमिक्रोन सबवैरिएंट BA.4 का पहला केस मिला, इन्साकाग ने की पुष्टि, जानें क्या है ये नया वैरिएंट?

 

Tags

bad habits damaged liver body parts cirrhosis of liver fatty liver fatty liver causes fatty liver diet fatty liver disease fatty liver symptoms fatty liver treatment Health News Health Tips healthy liver heart how liver damaged how to keep liver healthy Kidney Liver liver anatomy liver cancer liver cirrhosis liver damage liver disease liver failure liver function liver function test liver function test normal range liver function tests liver health liver kick liver pain liver physiology Liver Problem liver shot liver song liver surgery liver transplant livers the liver who bad habits damaged Liver इन छोटी गलतियों से खराब होता है लीवर इन वजहों से लीवर होता है खराब एक्यूप्रेशर से लीवर का इलाज़ एजुकेशन लाइफ राज सर हिंदी में बताएं लीवर कैसे होता है खराब कमज़ोर लीवर ठीक कर कैसे करता है लीवर काम कैसे खराब होता है लीवर कैसे मनुष्य का लीवर खराब हो जाता है हिंदी में जाने जाने लीवर कैसे होता है खराब जेसीबी का लीवर काम करता है जेसीबी का लीवर रिपेयरिंग जॉनी लीवर फैटी लीवर फैटी लीवर का होम्योपैथिक इलाज फैटी लीवर की दवा फैटी लीवर के उपचार फैटी लीवर के नुकसान फैटी लीवर के लिए योग फैटी लीवर को कैसे ठीक करें फैटी लीवर क्या है फैटी लीवर से छुटकारा मनुष्य का लीवर कैसे होता है खराब हिंदी में बताएं लाल लीवर का सेटिंग कैसे करें लिफ्ट के काले लीवर का सेटिंग कैसे करें लिवर कैंसर कैसे होता है लिवर कैंसर क्यों होता है लीवर लीवर कहां होता है लीवर का इलाज लीवर का काम लीवर का शरीर में क्या उपयोग है लीवर की समस्या लीवर की सूजन और गर्मी दूर करेंगे ये उपाय लीवर के कार्य लीवर कैसा होता है लीवर कैसे ठीक करें लीवर को कैसे रखें ठीक लीवर को खराब होने से कैसे बचाएं लीवर को मजबूत बनाने के 6 घरेलु उपाय लीवर क्या काम करता है लीवर खराब होने के लक्षण लीवर खराब होने पर क्या करें लीवर ठीक करने का घरेलू नुस्खा लीवर ठीक करने के उपाय लीवर पर सूजन के लक्षण लीवर सिरोसिस क्या है शराब लीवर को कैसे खराब करती है शराब से ख़राब हुआ लिवर कैसे ठीक होगा? सोनालिका हाइड्रॉलिक लिफ्ट लीवर सेटिंग कैसे करें हाइड्रोलिक लीवर कैसे सेट करें
Advertisement