नई दिल्ली : ठंड का मौसम आ कुछ है. इस मौसम में खान-पान में बदलाव के साथ-साथ लोग शरीर को गर्म रखने के लिए ऊनी कपड़े भी पहनते हैं। अगर इनकी सही से देखभाल और रखरखाव न किया जाए तो ये कम समय में ही पुराने हो जाते हैं और इनमें रोएं निकल आती है। कई बार ऐसा भी होता है कि ऊनी कपड़ों में पहली धुलाई के बाद ही रोएं लग जाती है, जिससे इन कपड़ों की चमक जल्द ही खत्म हो जाती है। आइए जानते हैं ऊनी कपड़ों से रोएं हटाने के कुछ आसान से उपाय।
विशेषज्ञों के अनुसार ऊनी कपड़ों को कभी भी दूसरे कपड़ों के साथ बिल्कुल भी न धोएं। इन्हें हमेशा अलग से धोएं और फिर धोने के बाद लिंट लगे सर्दियों के कपड़ों को आधे बाल्टी पानी में एक बड़ा ढक्कन सिरका डालकर भिगोकर कुछ देर के लिए छोड़ दें। एक घंटे बाद इसे रगड़कर धो लें और सुखा लें। रोएं बहुत आसानी से निकल जाएगी।
रोएं हटाने के लिए एक उपकरण होता है, जिसे लिंट रिमूवर कहते हैं। बाजार से रोएं रिमूवर ले आएं और इसकी मदद से आप आसानी से गर्म कपड़ों से रोएं हटा सकते हैं।
जिन कपड़ों पर रोएं है, उन पर मास्किंग टेप लगाएं और फिर हाथ की थपकी से कपड़ों पर ठीक से चिपका दें और झटके से खींचें। ऐसा करने से उस जगह का रोएं आसानी से निकल जाएगा। इसी तरह जहां भी रोएं है, वहां टेप लगाएं और खींचें।
रोएं हटाने के लिए मीडियम साइज की रोएं लें। ऊनी कपड़े को फैलाकर कंघी को ऊपर से नीचे की ओर चलाएं। रोएं आसानी से स्वेटर या कार्डिगन से निकल जाएगा।
आमतौर पर लोग प्यूमिस स्टोन का इस्तेमाल त्वचा को साफ करने के लिए करते हैं। लेकिन इससे आप ऊनी कपड़ों के रोएं को भी साफ कर सकते हैं। प्यूमिस स्टोन को स्वेटर पर धीरे-धीरे रगड़ने से रोएं आसानी से निकल सकता है।
यह भी पढ़ें :-
कैंसर का मरीज स्टेज 4 से ठीक हो सकता हैं! ये नवजोत सिंह सिद्धू ने कर दिखाया
पुराने स्मार्टफोन को कबाड़ में न दें, निकाल लें बेशकीमती चीज, हो जाएंगे मालामाल
उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड (UPPRPB) ने डियो कैडर में सहायक ऑपरेटर और…
रेलवे भर्ती बोर्ड ने एक बार फिर भारतीयों का पिटारा खोल दिया है। बोर्ड ने…
महाराष्ट्र में छगन भुजबल के अजित पवार वाली एनसीपी के नेता भुजबल नई सरकार में…
रविचंद्रन अश्विन ने 2024 में बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के दौरान अचानक रिटायरमेंट लेने का फैसला किया…
गुरुवार को अंबेडकर विवाद को लेकर संसद में जबरदस्त हंगामा देखने को मिला। इस दौरान…
25 साल की सेवा पूरी करने के बाद कर्मी अपने गृह क्षेत्र के नजदीक जा…