नई दिल्ली। आज के समय में हर कोई सुंदर और बेदाग दिखना चाहता है। लेकिन अक्सर कुछ दाग धब्बों या डार्क सर्कल के कारण चेहरा बिगड़ जाता है। ऐसे में आंखों के नीचे डार्क सर्कल्स होना एक आम समस्या बन चुकी है। जिसकी वजह से काफी सारे लोग परेशान रहते हैं और इससे पीछा छुड़ाने के लिए लोग न जानें कितनी दवाएं, क्रीम, ड्रॉप आदि का इस्तेमाल अपने चेहरे पर करते हैं, जो कि हमारी आंखों और शरीर के लिए हानिकारक साबित हो सकता है। आइए जानते हैं कि कैसे कुछ उपाय करके आप इस समस्या से छुटकारा पा सकते हैं।
देखा जाए तो आज के समय में अधिकतर लोगों को डार्क सर्कल की शिकायत होती है। लेकिन क्या आप डार्क सर्कल्स होने की वजह जानते हैं? दरअसल, अक्सर थकान और नींद की कमी के कारण लोगों को डार्क सर्कल्स होने लगते हैं। यही नहीं ज्यादा देर तक धूप में रहने की वजह से भी डार्क सर्कल की शिकायत होने लगती है। इसके अलावा तनाव के कारण भी आंखों के आंखों के नीचे सूजन या डार्क सर्कल की समस्या होने लगती है। कभी-कभी एलर्जी की वजह से भी आंखों में खुजली सूजन और डार्क सर्कल होने लगते हैं।
डार्क सर्कल एक आम समस्या बन चुकी है। ऐसे में इसे कम करने के लिए कुछ बातों का खास ध्यान रखना चाहिए। इसके लिए आंखों को ठंडा रखने की कोशिश करें। इससे आंखों में जलन, सूजन और डार्क सर्कल की समस्या दूर रहती है। आप चाहें तो आंखों पर खीरा भी रख सकते हैं, इससे भी डार्क सर्कल की समस्या दूर होती है। इसके अलावा आप आलू या हल्दी का इस्तेमाल भी कर सकते हैं। डार्क सर्कल वाली जगह पर आलू का रस लगाने से भी आप आंखों के नीचे का कालापन दूर कर सकते हैं। आप हल्दी का पेस्ट बनाकर भी आंखों के नीचे लगा सकते हैं। साथ ही नारियल तेल, गुलाब जल, मेकअप से भी मदद मिलती है। कई बार एलर्जी की वजह से भी डार्क सर्कल हो सकते हैं, इसके लिए डॉक्टर की सलाह अवश्य लें।
राजस्थान राज्य के भीलवाड़ा ज़िले से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है,…
महाभारत युद्ध के दौरान गांधारी से मिले श्राप के कारण श्री कृष्ण के कुल में…
प्रसिद्ध तबलावादक उस्ताद जाकिर हुसैन का सोमवार सुबह 73 वर्ष की आयु में निधन हो…
इडियोपैथिक पल्मोनरी फाइब्रोसिस फेफड़ों से जुड़ी एक गंभीर बीमारी है. जब आप सांस लेते हैं,…
हापुड़ में पिटबुल कुत्ते से जुड़ा एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है,…
भारतीय शतरंज खिलाड़ी डी गुकेश ने 18 साल की उम्र में सबसे कम उम्र के…