नई दिल्ली: अपने बालों को स्ट्रेट करवाने के लिए लड़कियां व महिलाएं तरह-तरह के ट्रीटमेंट करवाती हैं. स्ट्रेटनिंग उन्हीं में से एक है. इससे कुछ समय के लिए तो आपके बाल एकदम स्ट्रेट व मुलायम हो जाते हैं. लेकिन बाद में उनके बाल और ज़्यादा खराब हो जाते हैं. इतना ही नहीं इन ट्रीटमेंट के लिए आपको ब्यूटी पार्लर में हजारों रूपये खर्च करने पड़ते हैं. वहीं नेचुरली स्ट्रेट बाल दिखने में बेहद अच्छे लगते है. ऐसे में आज हम आपको बालों को नेचुरली स्ट्रेट करने के लिए यहां कुछ टिप्स बताने वाले हैं.
बता दें, आपके बालों में केराटिन नाम का प्रोटीन होता है और आपको ये भी पता होगा कि दूध में भरपूर मात्रा में प्रोटीन पाया जाता है. इसके इस्तेमाल से आपके बाल सीधे भी होंगे और सॉफ्ट भी होंगे. वहीं शहद आपके बालों को काफी शाइनी बना देता है. इन आसान तरीके से आप अपने बालों को स्ट्रेट कर सकती हैं. इन्हें कैसे इस्तेमाल करना है. चलिए जानते हैं.
आप एक बर्तन में 1 चम्मच शहद और 1 कप दूध को डालें. अब दोनों चीजों को अच्छे से मिलाकर उनका पेस्ट बना लीजिए.
सबसे पहले बालों को शैंपू से धो लीजिए. उसके बाद बनाए गए पेस्ट को अपने बालों पर अच्छे से लगाएं. इस पेस्ट को अपने बालों पर 5 मिनट तक लगा रहने दें. अब साफ पानी से अपने बालों को धो लीजिए. इसके बाद आप देखेंगी कि कुछ हफ्तों में आपके बाल सीधे होने लगेंगे.
(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी घरेलू नुस्खों और आम जानकारियों पर आधारित है. इसे अपनाने से पहले अपने डॉक्टर से सलाह जरूर लें. इनख़बर इसकी पुष्टि नहीं करता है.)
सय्यद मुश्ताक अली ट्रॉफी 2024 में हार्दिक पांड्या ने एक ही ओवर में 29 रन…
मारुति सुजुकी ने भारत से निर्यात की शुरुआत 1986 में की थी। पहली बड़ी खेप…
भारत में हर राज्य में शराब की कीमतें अलग होती हैं और इसका मुख्य कारण…
यहां जानिए 2025 आईपीएल में खेलने वाली सभी 10 टीमों में हर एक टीम का…
ऑस्ट्रेलिया ने 16 साल से कम उम्र के बच्चों के सोशल मीडिया इस्तेमाल को लेकर…
बॉलीवुड के पॉपुलर डायरेक्टर अनुराग कश्यप, जो अपनी बेबाक शैली और अनोखे विषयों वाली फिल्मों…